जरूरतमंदो को रक्तदान किया
पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
कलम से समझौता नहीं,,
अपनी बात निडरता से
सच्ची इबादत नेक पहल
आप जो फोटो देख रहे हैं यहां भरवेली निवासी श्री मोबीन खान भूतपूर्व उप सरपंच कौमी एकता कमेटी के मुख्य सदस्य भाजपा नेता मोबीन खान जी की है जिन्होंने रमजान के पाक महीने में एक जरूरतमंद महिला को अपना रक्तदान किया जबकि वहां धार्मिक होने के नाते रोजे रखते थे परंतु आज रमजान के आखिरी रोजे पर अपने ईश्वर अल्लाह के बताए रास्ते पर चलकर अपना रक्तदान किया आगे की खबर हम आपको विस्तार से बतलाएंगे अगले अंक पर किस तरह से सामाजिक कार्यकर्ता नेता होने के नाते लोगों की किस तरह मदद कर रहे हैं।
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें📞8839077868
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.