बकरकट्टा में बैक मैनेजर ने महिला की बाल पकड़कर गेट लगाने की कोशिश किया।
https://youtu.be/kkNw8xJBoP0?si=HPV2-elUw37-OQke
ओमकेश पाण्डेय की रिपोर्ट।
CNI NEWS साल्हेवारा।
पंजाब एंड सिंध बैंक ब्रांच बकरकट्टा में पेमेंट लेने के लिए आयी महिला से अभद्र व्यवहार।
फिर बैंक मैनेजर की जमकर हुई पिटाई। देखिये पूरी विडियो सोशल मीडिया में वायरल।
साल्हेवारा / बकरकट्टा। खैरागढ छुईखदान गंडई जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत खातेदार एक महिला , पंजाब एंड सिंध बैंक ब्रांच बकरकट्टा में पेमेंट लेने के लिए आयी थी। बैक मैनेजर ने महिला की बाल पकड़कर गेट लगाने की कोशिश किये।
फिर बैंक मैनेजर की जमकर हुई पिटाई। देखिये पूरी विडयो शोसल मीडिया में वायरल।
25 अप्रैल आज दोपहर 2 बजे की घटना।
कई दिनों से बैंक मैनेंजर और स्टाप की मनमानी चल रहीं थी, आज हुआ अंत।
पंजाब एंड सिंध बैंक ब्रांच बकरकट्टा की बैंक में, कभी टॉवर नहीं, कभी सर्वर नहीं, कभी बिजली नहीं, कभी पेमेंट नहीं और कभी मैनेजर नहीं, उपरोक्त बाहनाये बनाकर खातेदार को बैंक से भगा देते थे। आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना शिकायत दर्ज बकरकट्टा थाने में कर दी गई है।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से ओमकेश पाण्डेय की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.