साहू समाज ने कर्मा जयंती के अवसर पर किया सर्व समाज का सम्मान
तिल्दा नेवरा तिल्दा ब्लाँक के समीप ग्राम भुरसुदा में साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती धूमधाम व हर्षो उल्लास पूवर्क मनाया गया कर्मा जयंती के उपलक्षय में बाजे गाजे के साथ सर्व प्रथम गांव में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने पिली वस्त्र पहनी हुई थी और सिर पर कलश लेकर गांव की भ्रमण करने के उपरांत माँ कर्मा की मंदिर में साहू समाज के महिलाओं युक्क्तियो व युवाओं के द्वारा माँ कर्मा की विधिव्रत
पूजा अर्चना कर सम्पन किया एवंम महाप्रसादी का भी वितरण किया गया। तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गांव के सर्व समाज सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जिसमें प्रत्येक ग्रामीण जन समाज के प्रमुखो का सम्मान किया जिसमें सभी समाज के प्रमुखो की उपस्थिती रही । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पोषण लाल साहू तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ने कहा कि साहू समाज की ये बहुत ही बड़ी उपलब्धि हैं ,जो उनके माध्यम से सर्व समाज का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । साहू समाज केवल साहू समाज को नहीं बल्कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज हैं।अतिविशिष्ट अतिथि परिक्षेत्र साहू संघ लखना के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहां परिक्षेत्र साहू संघ द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया, और सभी को माँ कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीराम साहू व भारत साहू के द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त किया मुख्य रूप से अमरनाथ साहू उपाध्यक्ष मुकेश साहू ,कोषाध्यक्ष बलदाऊ साहू , सचिव रंजीत साहू , उपाध्यक्ष मोहन साहू तिल्दा नेवरा , किशोर साहू , अध्यक्ष रूपकुमार साहू, सचिव रामेश्वर साहू, दिनेश साहू ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार साहू उपाध्यक्ष महेंद्र साहू , श्रीमती सुशीला राजा राम साहू (सरपंच ), रमेश साहू ,राधेश्याम साहू ,जुलाराम साहू , ग्रामीण युवा अध्यक्ष परमेश्वर साहू समाज सेवक कार्तिक साहू खेलावन साहू उमेश साहू बुधु साहू सहित सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
C N I न्यूज तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.