पहले सरकार गठबंधन से बनती थी, अब गठबंधन से विपक्ष बन रहा है - राधिका अंधारे
खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बयान बाजी से बचे नेता प्रतिपक्ष - राधिका अंधारे
प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से विपक्ष मुक्त न बन जाए संसद भवन - राधिका अंधारे
मोहला। देश में लोकसभा चुनाव के तिथि आते ही कांग्रेस फुट की राजनीति खुलकर सामने आ रही है , दिल्ली से लेकर रायपुर तक के बड़े बड़े नेता अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है, ऐसे अब कांग्रेस पार्टी को विपक्ष में बरकरार रहने के लिए घटक दल ढूंढना पढ़ रहा है, इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं का बयान बाजी हेट स्पीच और गुटबाजी को आड़े हाथों लिए वनांचल मोहला मानपुर के जिला पंचायत सदस्य राधिका अंधारे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री को लोकप्रियता से बड़े बड़े कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहे है जिससे कुछ नेता खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे के तर्ज पर अमर्यादित बयानबाजी कर रहे है, ये कांग्रेसी नेता ही हेट स्पीच को बढ़ावा दे रहे है,
साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व के समय में सरकार गठबंधन से बनती थी लेकिन अब विपक्ष की स्थिति बदतर होते जा रही है, आज गठबंधन से विपक्ष बना रहा है, इसका एक मात्र कारण है प्रधानमंत्री को लोकप्रियता, ऐसे में यह भी प्रतीत होता है की विपक्ष की सारी मेहनत धराशयी न हो जाए और विपक्ष मुक्त संसद बने ।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.