जिला केसीजी खैरागढ़ -बेमौसम बारिश और चक्रवाती हवाओं से उद्यानिकी फसलों को भारी नुकसान, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
फसल क्षति का आकलन कर जल्द जल्द जानकारी बीमा कंपनियों को भेजे- कलेक्टर वर्मा
खैरागढ़, 13 अप्रैल 2024//
जिले में पिछले सप्ताह से हो रही बेमौसम बारिश और चक्रवाती हवाओं से उद्यानिकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने जिले में संचालित उद्यानिकी विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया और क्षति का आकलन किया।
कलेक्टर वर्मा ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम चिखलदाह में कृषक श्री सैय्यद लुकमान खान के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। कृषक ने बताया कि उन्होंने 7 हेक्टेयर में पपीता और 3 हेक्टेयर में टमाटर की फसल लगाई थी। टमाटर की फसल को तेज हवाओं से भारी नुकसान हुआ है। पौधे गिर गए हैं और फूल झड़ गए हैं, जिससे 15-20 दिनों तक नए फूल और फल नहीं लगेंगे। इससे उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही पपीता की फसल पर बारिश का कम प्रभाव पड़ा है। श्री खान ने बताया कि उन्होंने अभी तक 300 टन पपीता और 250 टन टमाटर प्रदेश के बाहर आगरा, लखनऊ और पटना में बेचा है। उन्होंने बताया कि वे स्थानीय स्तर पर फसल नहीं बेचते, क्योंकि वहां भाव कम मिलते हैं।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने उपस्थित उद्यानिकी अधिकारी को निर्देश दिया कि पिछले माह मार्च में ओलावृष्टि और वर्तमान में बारिश से हुई क्षति का आकलन कर कृषकों की जानकारी बीमा कंपनियों को भेजी जाए, ताकि उन्हें शीघ्र बीमा का लाभ मिल सके।
सी एनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.