Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, April 13, 2024

करेंट देकर हत्या करने वाले पितृहन्ता पुत्र जेल दाखिल

 करेंट देकर हत्या करने वाले पितृहन्ता पुत्र जेल दाखिल 




अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


बिलासपुर - जीआई तार से करेंट देकर पिता की हत्या करने वाले पितृहन्ता कलयुगी पुत्र को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                                 मामले का खुलासा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों के आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा संदिग्ध मृत्यु के मामले में शीघ्रतापूर्वक जाँच हत्या के आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर पुत्र द्वारा अपने पिता की जीआई तार  करेंट देने वाले आरोपी पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि थाना कोटा में गत माह 24 मार्च को प्रार्थिया राधाबाई यादव पति स्व. सूरज यादव  निवासी अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा द्वारा मर्ग इंटीमेशन चाक कराई गई कि दिनांक 23 मार्च 2024 के साढ़े आठ बजे से 24 मार्च के सुबह छह बजे के मध्य घटनास्थल रामनगर कोटा मृतक के मकान में प्रार्थिया श्रीमती राधाबाई यादव के पति सूरज यादव पिता जगत राम यादव, उम्र 54 निवासी रामनगर कोटा में मृत अवस्था में अपने घर में जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसे प्रार्थिया के पुत्र सागर यादव एवं उसके परिजनों के द्वारा देखने पश्चात मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने हेतु शमशान घाट कोटा लेकर गये थे। मृतक की दूसरी पत्नी देवकी यादव एवं बहन सावित्री यादव के द्वारा मृतक के शव को देखने पर मृत्यु में संदेह व्यक्त करने पर प्रार्थिया श्रीमती राधा यादव द्वारा मृतक के मृत्यु का सही कारण जानने के लिये मर्ग इंटीमेशन चाक कराया गया। सूचना पर मर्ग पंचनामा जांच कार्यवाही में लिया जाकर पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर साहब द्वारा पीएम रिपोर्ट में सूरज यादव की मृत्यु बिजली करेंट लगने व हत्यात्मक प्रकृति का होने लेख करने पर प्रथम दृष्टया अपराध का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही सागर यादव से पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा अपने पिता की जीआई तार से करंट देकर  हत्या करना स्वीकार करने पर मेमोरेंडम कथन लेकर आरोपी सागर यादव पिता स्व. सूरज यादव उम्र 26 वर्ष निवासी अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने पर कोटा पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, सउनि ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू , चंदन मानिकपुरी का सराहनीय योगदान रहा।


एसपी ने की सराहना -


पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिये जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ की सराहना की है। उन्होंने पूरी टीम को शाबाशी देते हुये भविष्य में भी इसी तरह परिश्रम कर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और पीड़ितों की मदद करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्या करने वालों अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों पर पूर्णतः अंकुश लगाना है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad