Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 16, 2024

रतनपुर महामाया मंदिर में उमड़ासैलाब, सप्तमी में पहुंचे हजारों श्रद्धालु।

 रतनपुर महामाया मंदिर में उमड़ासैलाब, सप्तमी में पहुंचे हजारों श्रद्धालु।





रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट


रतनपुर-शारदीय  नवरात्र के सप्तमी तिथि को भोर से ही माता रानी के दर्शन हेतु भक्तों का मन्दिर परिसर में कतार लगना  प्रारम्भ हो गया था,मन्दिर परिसर में लगे जिगजैग में खचाखच श्रद्धालुओं की भीड़ तो लगी ही रही साथ ही साथ श्रद्धालुओं की कतार महामाया चौक तक पहुंच गई थी,वही असंख्य संख्या में भैरव बाबा मंदिर में दर्शनार्थियों की कतार लगी रही

उल्लेखनीय है कि जगत जननी मां महामाया के श्री चरणों मे शीश नवाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के ध्येय से हर नवरात्र में माता शेरावाली के लाखों भक्तजन बड़ी ही श्रद्धा से महामाया मन्दिर पहुंचते है,जहां पर वे अपनी आस्था के अनुरूप मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराकर माता के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते है,इसी तारतम्य में आज शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को हजारों की संख्या में पदयात्रा करते हुए रायपुर बिलासपुर ,तिफरा,पाली,चैतमा सहित अनेक स्थलों से मां महामाया के भक्तजन जयकारा लगाते  हुए मन्दिर पहुंचे,वही सुबह से लेकर देर रात तक तंत्र अधिष्ठाता श्री भैरव बाबा मंदिर,सिद्धि विनायक मन्दिर में भक्तों का तांता लगा रहा,कोरोना काल के उपरांत पहली बार भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।जय माता दी के जयकारे से गुंजा रतनपुर धाम।नवरात्रि के सप्तमी तिथि को महामाया देवी के दिव्य रूप दर्शन को धर्म शास्त्रनुसार अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है,इसी परिप्रेक्षय में सप्तमी की रात लाखो की संख्या में पदयात्रा कर पहुचे माता भक्तों ने मन्दिर प्रांगड़ पहुचने तक “जय माता दी ” की जयकारा लगाते रहे ,जिससे रतनपुर धाम माता रानी के जयकारे से सारी रात गूंजता रहा।से ज्यादा श्रद्धालु पहुचे ।सप्तमी की सुबह से लेकर देर रात तक महामाया देवी की दर्शन पूजन करने वाले भक्तों की संख्या ढाई लाख से ऊपर पहुच गई थी,इसके बावजूद मन्दिर ट्रस्ट प्रबन्धन द्वारा मन्दिर दर्शन को आये भक्तों को सुब्यवस्थित दर्शन कराने की अपने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में कोई कसर नही छोड़ी।जगह जगह दर्शनार्थियों का स्वागत स्टाल लगा।खमां महामाया की पुण्य धरा में पहुचे माता रानी के भक्तों का नगर के सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने खुले ह्रदय से जगह जगह स्वागत स्टाल लगाकर मेवा मिष्ठान्न ,शर्बत,खीर पूड़ी,फल,बांटकर किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad