Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, April 4, 2024

ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने मथुरा सीट से किया नामांकन दाखिल

 ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने मथुरा सीट से किया नामांकन दाखिल 




अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


मथुरा - उत्तरप्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीद्वार बनी सांसद हेमामालिनी ने आज अपना नामांकन भर दिया है। वे आज पूर्वान्ह ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंचीं और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन जमा किया। उन्होंने दो बार में दो अलग-अलग सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद हेमामालिनी काफी खुश नजर आईं इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, विधायक राजेश चौधरी और पूरन प्रकाश उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं। नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में हेमामालिनी ने कहा - मैं यही कहूंगी कि जनता के लिये और अधिक विकास कार्य करने के वास्ते मैं यहां पर तीसरी बार आई हूं और जो-जो काम रह गये हैं उन सभी को पूरा करूंगी। सबके साथ मिलकर यहां का विकास होगा। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जो काम मेरे सांसद रहते दो कार्यकाल में पूरे नहीं हो पाये , इस बार उन्हें पूरा कराने की पूरी कोशिश करूंगी। अबकी बार लोगों के हित में कई नई परियोजनायें शुरू होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां के लोगों की हर संभव मदद करेंगे। अपने प्रमुख मुद्दों के बारे में हेमामालिनी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मथुरा में यमुना की सफाई का काम पूरा करना , चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण और रेल पटरी का निर्माण जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने संवाददाताओं से बातचीत में सुरजेवाला के कथित आपत्तिजनक बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा - टारगेट उन्हीं लोगों को किया जाता है जो नाम वाले लोग हैं। जिनका नाम नहीं है उनको टारगेट करके फायदा क्या होगा ? बताते चलें सुरजेवाला ने हरियाणा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये हेमामालिनी को लेकर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सुरजेवाला का वह कथित वीडियो पोस्ट करते हुये इसकी आलोचना की है। हेमामालिनी ने एक अन्य सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि कांग्रेस नेतृत्व ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता ? उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीखना चाहिये कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना चाहिये। इस सवाल पर कि पिछले दस साल में यमुना साफ क्यों नहीं हो पाई ? हेमामालिनी ने कहा - यह इतना आसान नहीं है , पचास साल में भी किसी ने नहीं किया तो दस साल में करना मुश्किल है। फिर भी हम लोग हैं, पीएम मोदी हैं, सीएम योगी हैं, हम सब मिलकर जल्दी से यह काम कर लेंगे। इससे पहले बुधवार को हेमामालिनी ने यमुनाजी का पूजन किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि वह हर बार की तरह इस बार भी नामांकन से पहले यमुना पूजन के लिये आईं हैं। चूंकि बृहस्पतिवार को व्यस्तता रहेगी, इसलिये एक दिन पहले पूजन किया है। उन्होंने कहा पूजा करके हमें काफी सुकून मिला , हमने यमुनाजी से वादा किया है कि हम उन्हें साफ करेंगे। उल्लेखनीय है कि मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल तक था। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी जबकि आठ अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मथुरा से वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के चुनाव में सांसद चुनी गई हेमामालिनी को पार्टी ने लगातार तीसरी बार इस सीट से अपना उम्मीद्वार बनाया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad