Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 31, 2024

थाना सिमगा पुलिस द्वारा ग्राम गणेशपुर पैठु तालाब के पास में अवैध रूप गौवंश का कटिंग कर गौवंश मांस बिक्री करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।

 सिमगा

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट 

थाना सिमगा पुलिस द्वारा ग्राम गणेशपुर पैठु तालाब के पास में अवैध रूप गौवंश का कटिंग कर गौवंश मांस बिक्री करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।

आरोपीयो से 1200 रूपये कीमत मूल्य का 12 किलो ग्राम गौवंश मांस  को किया गया जप्त ।

सिमगा। अभियान सिरजन" के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार द्वारा जिले में गौवंश को कटिंग कर गौवंश मांस बिक्री करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशिष अरोरा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गोपाल सिंह धुर्वे के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा गौवंश कटिंग कर गौवंश मांस बिक्री करने वालो की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है इसी क्रम में दिनांक 31/05/2024 को थाना सिमगा से प्रआर.949 अरविंद राय, प्रआर.104 ओंकार राजपूत, म.प्र.आर. 44 जागेश्वरी वर्मा, आरक्षक 191,528,743 की पुलिस टीम द्वारा ग्राम गणेशपुर पैठु तालाब के पास अवैध रूप से गौवंश का कटिंग कर गौवंश मांस बिक्री करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है । आरोपीयो से 1200 रूपये कीमत मूल्य का 12 किलो ग्राम गौवंश मांस  को किया गया जप्त ।  आरोपीयो के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 182/2024 धारा 429,34 भादवि छ0 ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपीगण को न्यायिक रिमांड में भेजा गया । प्रकरण में अन्य 02 आरोपी मौके से फरार है जिसका पता तलाश जारी है । 

गिरफ्तार आरोपी का नाम 

01. सुपेन्द्र मसीह पिता अरविंद मसीह उम्र 20 वर्ष साकिन गणेशपुर थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटा0छ0ग0 ।

02. भुपेन्द्र मसीह पिता अरविंद मसीह उम्र 25 वर्ष साकिन गणेशपुर थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटा0छ0ग0 ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad