कवर्धा
कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
अपराधिक गतिविधियो पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी ।
कवर्धा । जिले के कप्तान डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp विकास कुमार ,Asp पुष्पेंद्र बघेल Sdop पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si चौकी दामापुर विमल लवानिया के नेतृत्व में चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.05.2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कवर्धा जिला कबीरधाम के प्रकरण 1079/2015,362/13 धारा 138 एन आई टी एक्ट के स्थाई वारंटी ठाकुर राम उर्फ सेवक राम पिता श्रीराम साहू उम्र 38 साल को चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा जिला बिलासपुर से पकड़ कर चौकी दामापुर लाया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक विमल लावनिया ,प्र. आर. बलदाऊ चंद्रवंशी, आर. नंदलाल राठौर , आर. दिलीप लहरे , ओमप्रकाश धुर्वे , का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.