पुणे
पुणे महाराष्ट्र से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अनन्या सिंह ने 87% लाकर न्यूरोन लैब पुणे एवम राजपूत समाज का नाम रोशन किया ।
पुणे.... केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड के 10वीं के परिणाम आज सोमवार को घोषित कर दिए गए। सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अनन्या सिंह ने 87% लाकर न्यूरोन लैब पुणे व समाज का नाम रोशन किया।परिवार वाले व टीचर विद्यालय मित्र नेतागण सभी ने फ़ोन कॉल व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।छात्रा अनन्या सिंह न्यूरोन लैब में पढ़ती हैं।योग गुरु उपेंद्र कुमार पिता और माता बबिता सिंह सी डी ए पुणे में वरिष्ठ अकाउंट ऑफिसर हैं। अनन्या सिंह का मानना है कि उन्हें यह सफलता संघर्ष से मिली है।उन्होंने कहा कि पिता एवम माता बबिता सिंह मेरे पढ़ाई से संबंधित हर चीजो में ध्यान रखते है वो हमेशा चाहते है कि मेरी बेटी एक अच्छा पोस्ट में जाए जहाँ वो लोगो की मदद करे जरूरतमंद की सेवा करे परिवार व क्षेत्र के लिए कुछ कर सके।मुझे उन्हीं से प्रेरणा मिली।मेरे रोल मॉडल मेरी बड़ी बहन नंदिनी सिंह हैं।मेरी मां पढ़ाई को लेकर मेरा पूरा ख्याल रखती थीं।10वी में टॉप टेन में जगह नही बना पाई परन्तु इस कमी को 12 वी पूरी करेगी- इस शानदार उपलब्धि को लेकर उनके बड़े पिता मनोज सिंह एवम बड़ी मां प्रतिभा सिंह का खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें अनन्या की इस उपलब्धि पर गर्व है। इस बार टॉप टेन जगह नहीं बन पाई परन्तु इस बार से थोड़ा नंबर के लिए चूक गई पर अभी यह कमी को 12 वी में मुझे विश्वास है पूरा करेगी।नाना गिरीश नारायण सिंह एवम मामा अमित सिंह , वायु सेना कमांडर सुमित सिंह ने कहा कि अनन्या का सबसे बड़ा उद्देश्य पढ़कर एक अच्छा पोस्ट में जाकर जरूरत मंद की सेवा करे।समाज व देश की सेवा करे और ये जरुर पूरा करेगी।
भविष्य में नेशनल डिफेंस अकादमी खड़गवासला से वायु सेना में पायलट बनना चाहती हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.