कार्मल पब्लिक स्कूल की छात्रा
विधि वर्मा 93.8% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व नगर को गौरावन्तित किया
सी एन आई न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
मों . नं .9131393079
तिल्दा नेवरा कार्मल पब्लिक स्कूल तुलसी (तिल्दा)की छात्रा विधि वर्मा ने ICSE बोर्ड परीक्षा 10वीं में 93.8% अंको के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल तथा नगर को गौरवान्वित किया है। छात्रा मूल ग्राम सिनोधा व वर्तमान में श्यामनगर कालोनी तिल्दा की निवासी है। छात्रा के पिता योगेश वर्मा मिडिल स्कूल सतभांवा व माता श्रीमती उत्तरा वर्मा मिडिल स्कूल बहेसर में शिक्षक है। छात्रा के माता पिता ने बताया है कि उनका लक्ष्य डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है। कार्मल स्कूल के प्राचार्य सिबा सिस्टर ने कहा है कि छात्रा शुरू से स्कूल में होनहार छात्रा रही है। छात्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं,माता -पिता को दिया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। छात्रा की उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूल के प्राचार्य , शिक्षक गण, परिवार समाज के पदाधिकारियों व मित्र गण एवंम गणमान्य नागरिको ने शुभकामनाएं दी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.