मोहला।
किसान धोबेदंड की जमीन धोखाधड़ी का मामला में हो सकता हैआपसी समझौता ।
मिली जानकारी केअनुसार किसान व अन्य तीन खातेदार धोबेदंड
की जमीन खसरा नम्बर 148 की कुल जमीन 6.50एकड मे भर्रीकावसौदाहुआ2.50शेष जमीन 4.00एकड मे जिसका किसान ने सौदा नहीं किया ,ऩ ही उसका पैसा मिला ,धोखाकडी कर चार एकड जमीन ओमकली के नाम से पॉवर आफ अंट्रीनी के तहत हथिया ली गई जिसके लिये राजस्व व पुलिस थाना मे शिकायत की गई। जिसकी जांच जारी है सभी के ब्यान लिये जा रहे है। किसान व गांव वाले
चाह रहे है, ओमकली केनाम राजस्व3.22एकड जमीन वापस हो जाती है,तथा बिका .64डिसमील जमीन का पैसा
तथा 2.50बेची गई जमीन का शेष राशि का पैसा मिल जाता है बैक व जमीन के सभी दस्तावेज मिल जाते हैतो किसान इकरार नामादेने व लेने का तैयार कर समझौता के लिये तैयार हो सकते है।
बहर हाल समझौते की पहल कब होगी। किसानको न्याय कब मिलेगा कहा नहीं जा सकता, लेकिन किसान व अन्य तीन खातेदार का कहना , हमारी द्वारा जमीन व लेनदेन की गई शिकायत यदि पक्षकार पूरी कर देते है तो हम आपसी समझौता करने के लिये तैयार है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.