छ ग में भाजपा सरकार आने से मोहला-मानपूर में पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार का परतदार परत ऊजागर जारी-रमेश हिड़ामे
भारतीय जनता पार्टी जिला मोहला मानपूर अं चौकी के उपाध्यक्ष जिला निर्माण संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा जिला विकास संघर्ष समिति के सचिव रमेश हिड़ामे ने कहा है कि पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार में लूट खसौट दलाली जनभावनाओं का अपमान की चरम सीमा की हद इस कदर पहुंची की लोग प्रताड़ीत होकर मानसिक संतुलन खो बैठे अपने घर परिवार बाल बच्चे मां सब तहस नहस हो गया क्षेत्र में 2018 के पहले मोहला-मानपूर में विकास पर सकारात्मक चर्चा होती थी लूट खसौट सटा-शराब पर 80-90% अंकुश लगा था पर 2018-23के बीच अवैध सटा शराब मुख्यालय से लगे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण जिस पर एक दिवसीय धरना ज्ञापन भी हुआ पर कोई कार्यवाही नहीं खुले मंच से मोहला-मानपूर विधायक की उपस्थिति में नाकारात्मक सोंच का परोशना जैसे अनेक विषयों की बाड़ सी आ गयी है आज छ ग में भाजपा की सरकार बनने के बाद से एक से बड़कर एक कारनामा ऊजागर हो रहे हैं और सट्टा शराब पर अंकुश लगना चालू हो गया और यह सब प्रशासन के खुले मन से स्वतंत्र रूप से काम करने का प्रतिबिम्ब झलकता है एक ऐसा मामला ग्राम धोबेंदंड के एक आदिवासी युवक को जमीन दलाल द्वारा ऐसा लालच दिया गया कि भोले-भाले आदिवासी युवक लालच के चंगुल में फंसकर बर्बाद हो गया अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है प्रशासन को आदिवासी युवक का मेडिकल चेक अप कराकर दोषी के ऊपर एस्ट्रोसिटी एक्ट लगाने पहल करना चाहिये ताकि अन्य कोई व्यक्ति के साथ ऐसा ना हो। और यह सब जिला मुख्यालय से लगा गांव की घटना है मुख्यालय के करीब गांव की यह हलात है तो दूर दराज गांव की क्या हाल होगी? गोटाटोला क्षेत्र में आमानक खाद का जखीरा पकड़ाना खड़गांव क्षेत्र में ट्रक मालिकों द्वारा आवैध उगाही का आरोप लगाना ये सब पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार के कारनामे हैं।मोहला-मानपूर में 2018के पूर्व के सकारात्मक सोंच की आवश्यकता है ताकि एक अच्छे मन से क्षेत्र के जनभावनाओं के अनुरूप इस नवीन जिला का नींव रखा जा सके।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.