ऊर्जा फाउंडेशन भिलाई द्वारा भीषण गर्मी में पक्षियों की चिंता करते हुए मिट्टी के "साकोरा" का वितरण प्रगतेश्वर मंदिर प्रांगण प्रगति नगर रिसाली में किया गया!
दुर्ग भिलाई। ऊर्जा फाउंडेशन की चेयरमैन सरिता पाण्डेय ने इस आयोजन को जनमानस में पक्षियों के प्रति जागरूकता लाना निरूपित किया है!आज लगातार पक्षियों के संरक्षण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है इसलिए इस गर्मी के मौसम में उनके लिए दाने पानी की उचित व्यवस्था करना हम सबकी जिम्मेदारी है!ज्ञात हो की ऊर्जा फाउंडेशन विगत कई वर्षों से समाजसेवा के साथ साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए लगातार कार्य कर रहा है!
इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से ऊर्जा फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता पाण्डेय , महासचिव दिव्या रंगारी , शैल सोनी , रेनू श्रीवास्तव नीता भल्लवी, श्रीमती मुकेश गूंजर, सुष्मिता रथ, श्रीमती नमीता वर्मा , सपना श्रीवास्तव विनीत श्रीवास्तव नीलू गणवीर मंजूषा जोशी सहयोगी सदस्य श्रीमती अनुजा अग्रवाल के साथ वरिष्ठ नागरिक,मंदिर के पुजारीगण एवम अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.