Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 15, 2024

सरायपाली थाना में केबल चोरी का पर्दाफाश।

 सरायपाली थाना में केबल चोरी का पर्दाफाश।




कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर 



महासमुंद पुलिस की कार्यवाही , चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में चोरी का काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत डेबल एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल  सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल - छुईहा खार प्रार्थी का खेत ग्राम रिसकेला जप्त =  300 मीटर विद्युत केबल कीमती करीब 9000 रूपये एवम चोरी में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती करीबन 60,000  रूपये जुमला कीमती 69, 000रूपये सरायपाली थाना की कार्यवाही

घटना का दिनांक 14.05.2024 को प्रार्थी जयपाल डडसेना सा. सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम रिसेकेला छुईहा खार में मेरा खेत है जिस पर बोर लगा हुआ है दिनांक 13-14/05/2024 के दरम्यानी रात्रि को गांव के चेतन डडसेना, क्षीरोन्द्र डडसेना व बैकुन्ठो डडसेना तीनो मीलकर बोर में लगे 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रूपये मूल्य को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर 03 व्यक्तियों के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध/धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा  ग्राम रिसकेला के ग्रामीणों के सहयोग से   03 संदेही  आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ  किया गया  ,जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) चेतन डडसेना पिता स्वर्गीय कन्हैया डडसेना उम्र 28 साल ग्राम रिसेकेला थाना सरायपाली(2) श्रीरोद्र डडसेना पिता नरेश डार्सेना उम्र 30 साल साकिन रिसकेला  थाना सरायपाली (3) बैकुंठो डडसेना पिता लक्ष्मी डडसेना उम्र 32 साल साकिन पालसापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया उक्त आरोपियों से  पुछताछ करने पर प्रार्थी जयपाल डडसेना के खेत से काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत केबल चोरी करना बताये। पुलिस टीम के द्वारा लगभग 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती 60,000 रूपये कुल जुमला कीमती 69,000 रूपये जप्त कर 03 आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा 379 भादवि. के तहत्  विधिवत कार्यवाही कर कार्यवाही की जा रही   है।  यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई। गिरफ्त में चोरी का काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत केबल एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल  सहित 03 आरोपी गिरफ्तार घटनास्थल - छुईहा खार प्रार्थी का खेत ग्राम रिसकेला जप्त =  300 मीटर विद्युत डेबल कीमती करीब 9000 रूपये एवम चोरी में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती करीबन 60,000  रूपये जुमला कीमती 69, 000रूपये सरायपाली थाना की कार्यवाही घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.05.2024 को प्रार्थी जयपाल डडसेना सा. सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम रिसेकेला छुईहा खार में मेरा खेत है जिस पर बोर लगा हुआ है दिनांक 13-14/05/2024 के दरम्यानी रात्रि को गांव के चेतन डडसेना, क्षीरोन्द्र डडसेना व बैकुन्ठो डडसेना तीनो मीलकर बोर में लगे 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रूपये मूल्य को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर 03 व्यक्तियों के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध/धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा  ग्राम रिसकेला के ग्रामीणों के सहयोग से   03 संदेही  आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ  किया गया  ,जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) चेतन डडसेना पिता स्वर्गीय कन्हैया डडसेना उम्र 28 साल ग्राम रिसेकेला थाना सरायपाली(2) श्रीरोद्र डडसेना पिता नरेश डार्सेना उम्र 30 साल साकिन रिसकेला  थाना सरायपाली (3) बैकुंठो डडसेना पिता लक्ष्मी डडसेना उम्र 32 साल साकिन पालसापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया उक्त आरोपियों से  पुछताछ करने पर प्रार्थी जयपाल डडसेना के खेत से काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत केबल चोरी करना बताये। पुलिस टीम के द्वारा लगभग 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती 60,000 रूपये कुल जुमला कीमती 69,000 रूपये जप्त कर 03 आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा 379 भादवि. के तहत्  विधिवत कार्यवाही कर कार्यवाही की जा रही   है।  यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई। कार्यवाही , चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में चोरी का काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत डेबल एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल  सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल - छुईहा खार प्रार्थी का खेत ग्राम रिसकेला जप्त =  300 मीटर विद्युत केबल कीमती करीब 9000 रूपये एवम चोरी में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती करीबन 60,000  रूपये जुमला कीमती 69, 000रूपये

सरायपाली थाना की कार्यवाही

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.05.2024 को प्रार्थी जयपाल डडसेना सा. सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम रिसेकेला छुईहा खार में मेरा खेत है जिस पर बोर लगा हुआ है दिनांक 13-14/05/2024 के दरम्यानी रात्रि को गांव के चेतन डडसेना, क्षीरोन्द्र डडसेना व बैकुन्ठो डडसेना तीनो मीलकर बोर में लगे 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रूपये मूल्य को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर 03 व्यक्तियों के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध/धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा  ग्राम रिसकेला के ग्रामीणों के सहयोग से   03 संदेही  आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ  किया गया  ,जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) चेतन डडसेना पिता स्वर्गीय कन्हैया डडसेना उम्र 28 साल ग्राम रिसेकेला थाना सरायपाली(2) श्रीरोद्र डडसेना पिता नरेश डार्सेना उम्र 30 साल साकिन रिसकेला  थाना सरायपाली (3) बैकुंठो डडसेना पिता लक्ष्मी डडसेना उम्र 32 साल साकिन पालसापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया उक्त आरोपियों से  पुछताछ करने पर प्रार्थी जयपाल डडसेना के खेत से काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत केबल चोरी करना बताये। पुलिस टीम के द्वारा लगभग 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती 60,000 रूपये कुल जुमला कीमती 69,000 रूपये जप्त कर 03 आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा 379 भादवि. के तहत्  विधिवत कार्यवाही कर कार्यवाही की जा रही   है।  यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई। गिरफ्त में चोरी का काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत केबल एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल  सहित 03 आरोपी गिरफ्तार घटनास्थल - छुईहा खार प्रार्थी का खेत ग्राम रिसकेला जप्त =  300 मीटर विद्युत डेबल कीमती करीब 9000 रूपये एवम चोरी में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती करीबन 60,000  रूपये जुमला कीमती 69, 000रूपये सरायपाली थाना की कार्यवाही घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.05.2024 को प्रार्थी जयपाल डडसेना सा. सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम रिसेकेला छुईहा खार में मेरा खेत है जिस पर बोर लगा हुआ है दिनांक 13-14/05/2024 के दरम्यानी रात्रि को गांव के चेतन डडसेना, क्षीरोन्द्र डडसेना व बैकुन्ठो डडसेना तीनो मीलकर बोर में लगे 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रूपये मूल्य को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर 03 व्यक्तियों के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध/धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा  ग्राम रिसकेला के ग्रामीणों के सहयोग से   03 संदेही  आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ  किया गया  ,जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) चेतन डडसेना पिता स्वर्गीय कन्हैया डडसेना उम्र 28 साल ग्राम रिसेकेला थाना सरायपाली(2) श्रीरोद्र डडसेना पिता नरेश डार्सेना उम्र 30 साल साकिन रिसकेला  थाना सरायपाली (3) बैकुंठो डडसेना पिता लक्ष्मी डडसेना उम्र 32 साल साकिन पालसापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया उक्त आरोपियों से  पुछताछ करने पर प्रार्थी जयपाल डडसेना के खेत से काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत केबल चोरी करना बताये। पुलिस टीम के द्वारा लगभग 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती 60,000 रूपये कुल जुमला कीमती 69,000 रूपये जप्त कर 03 आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा 379 भादवि. के तहत्  विधिवत कार्यवाही कर कार्यवाही की जा रही   है।  यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad