Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 20, 2024

श्री सदगुरु कबीर साहेब का 527 वा प्रकट उत्सव खुर्सीपार भिलाई में मानिकपुरी पनिका समाज ने पूर्ण श्रद्धा भक्ति से , धूमधाम से मनाया गया

 

 श्री सदगुरु कबीर साहेब का 527 वा प्रकट उत्सव खुर्सीपार भिलाई में मानिकपुरी पनिका समाज ने पूर्ण श्रद्धा भक्ति से , धूमधाम से मनाया गया




छत्तीसगढ।   श्री सदगुरु कबीर साहेब का 527 वां प्रकट उत्सव खुर्सीपार भिलाई में मानिकपुरी पनिका समाज ने पूर्ण श्रद्धा भक्ति से , धूमधाम से मनाया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री देवेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी थे!




विश्व वंदनीय श्री सद्गुरु कबीर साहेब जी का 627 वां प्रकट उत्सव ज्येष्ठ माह में बड़े धूमधाम हर्षोल्लास एवं पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ जहां पूरे देश में कबीर पंथ के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। 





इसी अनुक्रम में यह पवित्र पर्व मानिकपुरी पनिका समाज खुर्सीपार भिलाई में पूर्ण भक्ति भाव से श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम खुर्सीपार के स्थानीय स्टेडियम में 16 जून को आयोजित था। 




सर्व प्रथम प्रातः काल 8:00 बजे , वार्ड के कबीर आश्रम में श्री सद्गुरु कबीर साहेब के तेल चित्र पर पूजा आरती कर निशान पूजा की गई व समाज की आमीन माताओ व बच्चो ने सिर में कलश लिए नगर भ्रमण कर शोभा यात्रा निकाली,





तत्पचात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्टेडियम के सभागृह में कबीर भजन कीर्तन के कार्यक्रम के साथ समाज के नन्हे बच्चों के द्वारा साकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन खुर्सीपार परिक्षेत्र के लोकप्रिय युवा सामाजिक अध्यक्ष श्री नरेश दास मानिकपुरी के कुशल नेतृत्व में की गई थी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनिल दास मानिकपुरी ने किया। 




मुख्य अतिथि विधायक श्री देवेंद्र यादव

 ने कबीर प्रकट उत्सव की बधाई देते हुए सभी सामाजिक जनों से कहा कि श्री सदगुरु कबीर साहब के आशीर्वाद से मुझे समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है तथा मैं मानिकपुरी पनिका समाज के विकास एवं प्रगति के प्रति मैं कृत संकल्पित भावना से हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। अपने आभार प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित मानिकपुरी

 ने विधायक महोदय का कबीर प्रकट उत्सव में उनकी गरिमामयी उपस्थित के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके मानिकपुरी पनिका समाज के प्रति उनके अपनेपन की सराहना कर खुर्सीपार क्षेत्र को सामाजिक भवन की सौगात दिए जाने पर उन्हें समाज की ओर से हार्दिक बधाई दी।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के हाथों श्री सदगुरु कबीर साहब के तैल चित्र पर पूजा आरती से हुआ। तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष श्री नरेश दास जी ने अतिथियों का पुष्पाहार से अभिनंदन कर स्वागत भाषण दिया। इसी अनुक्रम में समाज के मेधावी छात्राओं को परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त होने पर मुख्य अतिथि के हाथों  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में भिलाई छावनी से आए लोकप्रिय युवा महंत श्री दिलेश्वर दास एवं दीवान श्री अजर दास मानिकपुरी जी के कर कमलों से सात्विक चौका आरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया जहां उन्होंने उपस्थित सामाजिक जनों को पान प्रसाद वितरण किया। तदोपरांत बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिक जनों ने जिनमें सभी वर्गों के सामाजिक जनों के साथ आमीन  माताएं भी

शामिल थी ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य को प्रस्थित हुए।


साभार :-प्रांतीय मानिकपुरी पंनिका समाज छत्तीसगढ़।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad