रिपोर्ट,,,ओमकेश पांडेय
जिला,,,,के,सी, जी,छत्तीसगढ़
बैकयार्ड योजना के तहत पशु चिकित्सालय में बाटे गए मुर्गी के बच्चे
साल्हेवारा वनांचल की खबर
साल्हेवारा :- --पशु चिकित्सालय साल्हेवारा में बैकयार्ड योजना के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के किसानों के मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के उददेशय से अलग अलग नस्ल के चुजे वितरण किए गए।वितरण के दौरान मुख्यरूप से निजाम सिंह मंडावी जिला उपाध्यक्ष जिला के सी जी पशु चिकित्सालय से डॉ त्रिपाठी साल्हेवारा निवासी सरजू मरकाम , अजय नेताम , टेकन नेताम , दानसिंह पलटू राम , राघव मंडावी , समुंदपानी से कुंवर बती अमर सिंह , राधेलाल , बृजलाल , पार्वती बाई ,उर्मिला , गणेश राम , मुर्गी पालन के उद्देश्य से अलग अलग गांव से किसानो की उपस्थिती रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.