.खरोरा:--
दिनांक 02/06/24
भिलाई-दुर्ग से चोरी की मोटरसाइकिल बेचने खरोरा आये आरोपी को भेजे गए जेल
थाना खरोरा जिला-रायपुर
इस्त.क्र.01/24
धारा:-41(1+4)जा.फौ./379,420,34 भादवि
आरोपीगण नाम पता:-
(01)शकलेन खान उर्फ बॉबी पिता सादीक खान उम्र-25 साकिन अयप्पा नगर सड़क नं.03 भिलाई थाना जिला-दुर्ग
(02)सोहेल खान पिता जहीर खान उम्र-21 वर्ष साकिन वार्ड क्र.42 शिव मंदिर के पास केलाबाड़ी थाना पद्नाभपुर जिला-दुर्ग
जप्त मशरूका:- 2 नग बजाज पल्सर मोटरसाइकिल किमती 1,80,000/-₹
विवरण:- आज दिनांक 02/06/24 को जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत 02 लड़के मोटरसाइकिल बिक्री करने ग्राहकों की तलाश कर रहा है सूचना तस्दीक करने मौके पर खरोरा पुलिस पार्टी रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचा जहां 02 लड़के संदिग्ध हालात में दिखे जो पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना गुनाह कबूल किया जिनके कब्जे से बजाज पल्सर मोटरसाइकिल किमती करीबन 1,80,000/-₹ जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार पर माननीय न्यायालय पेश जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.