Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 20, 2024

मनरेगा के कुआं ने बिखेरी दौलतराम के चेहरे पर मुस्कान दोहरी फसल, बाड़ी से बना दौलतराम संपन्न और खुशहाल


मनरेगा के कुआं ने बिखेरी दौलतराम के चेहरे पर मुस्कान




दोहरी फसल, बाड़ी से बना दौलतराम संपन्न और खुशहाल

      जांजगीर-चांपा 20 जून 2024/ कुआं किसी के लिए जिंदगी बदल सकता है यह दौलतराम से बेहतर कौन जान सकता है। उनकी सोच और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से मिले संबल से वे गांव के प्रगतिशील किसान बन गए और बेहतर आय प्राप्त करते हुए वे अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बसर करने लगे। कुआं का यह बेशकीमती पानी अब उनकी और उनके खेतों की प्यास को बुझाने का काम कर रहा है।

दौलतराम की जिंदगी पहले ऐसी नहीं थी, खेत होने के बाद भी वह दोहरी फसल तो दूर बाड़ी भी नहीं लगा पा रहे थे, लाख कोशिशों बाद भी कहीं से कोई आस नजर नहीं आ रही थी, ऐसे में एक दिन उनके कानों में महात्मा गांधी नरेगा से निजी कुआं निर्माण किये जाने की बात सुनाई दी, फिर क्या था ग्राम पंचायत औराईखुर्द जनपद पंचायत बलौदा के रहने वाले दौलतराम पिता जैलाल ने अपने खेत में कुआं निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत में आवेदन दिया और इस आवेदन को मंजूर करते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू की गई। तकनीकी सहायक ने प्रस्ताव तैयार कर उसे जनपद पंचायत से जिला भेजा, जहां से कुआं निर्माण को लेकर 2 लाख 37 हजार रूपए मंजूर किये गये। इसके बाद दौलतराम को कुआं के रूप में मानो कोई खजाना मिल गया और एक पल देर किये बिना ही उन्होंने कुआं निर्माण का काम शुरू कर दिया। महात्मा गांधी नरेगा के जॉब कार्ड धारी परिवारों ने मिलकर दौलतराम के कुएं का निर्माण कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी श्री हृदय शंकर, तकनीकी सहायक श्री सुखचंद देवांगन के तकनीकी मार्गदर्शन, रोजगार सहायक श्री महेन्द्र कुमार की देखरेख में धीरे-धीरे कुआं का कार्य प्रगति के साथ पूर्ण हो गया। कुआं निर्माण में 6 परिवारों ने काम करते हुए 534 मानव दिवस सृजित किये और दौलतराम के परिवार ने 198 दिवस का रोजगार प्राप्त किया। जिससे एक ओर उनके परिवार को कुआं का बेशकीमती पानी मिला तो दूसरी ओर गांव में ही रोजगार प्राप्त हुआ। यहां से उनके खुशहाल होने की कहानी शुरू हो जाती है। 2 एकड़ जमीन पर उन्होंने फसल लगाना शुरू किया धीरे-धीरे उनकी उम्मीद फसल को लेकर बढ़ गई, क्योंकि कुआं में आया बेशकीमती पानी उनके खेतों के लिए वरदान साबित हुआ। यहीं नहीं उन्हांने कुआं के आसपास कुछ जमीन पर बाड़ी लगाई जिसमें सब्जियों को उगाना शुरू किया, जो उनके परिवार के काम आने लगा और कुछ सब्जी का गांव में बेचना भी शुरू किया जिससे अतिरिक्त आय भी हुई।

स/क्र 01


समाचार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ पी चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार के पास जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम का होगा आयोजन

कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा

     जांजगीर-चांपा 20 जून 2024/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ पी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने जिले में जिला स्तरीय योग दिवस जांजगीर के भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार के पास कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

      कलेक्टर ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैठक व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थलों जैसे-ऐतिहासिक, सार्वजनिक महत्व के स्थल, अमृत सरोवर, महत्वपूर्ण नदियों वाले स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।

अमृत सरोवर स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा योग

        कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले के सभी अमृत सरोवरों के तट, ग्राम पंचायतों में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। योग दिवस पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक के साथ शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी इसमें सम्मिलित होंगे।

.

विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad