Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, June 19, 2024

अखिल भारती गढ़वाल युवा प्रकोष्ठ समाज ने किया आवेदन कई बार की शिकायत पर जांच नहीं हुई। नहर एवं पीडब्ल्यूडी जमींन की रजिस्ट्री जिन अधिकारियों ने रजिस्ट्री पर मदद की उन पर हो करवाई सर्व धर्म नारी शक्ति महासंघ करेगा शिकायत

 पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर

         कलम से समझौता नहीं     

         अपनी बात निडरता से   


अखिल भारती गढ़वाल युवा प्रकोष्ठ समाज ने किया आवेदन 




कई बार की शिकायत पर जांच नहीं हुई।


नहर एवं पीडब्ल्यूडी जमींन की रजिस्ट्री 


जिन अधिकारियों ने रजिस्ट्री पर मदद की उन पर हो करवाई 



सर्व धर्म नारी शक्ति महासंघ करेगा शिकायत 


बालाघाट मध्यप्रदेश। जनसुनवाई में अखिल भारतीय युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल समाज ने जनसुनवाई में श्री राहुल शिववंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में गढ़वाल समाज युवा एवं सर्वधर्म नारी शक्ति महासंघ के साथ जनसुनवाई में राजेश शिवांशी एवं किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खेत में जाने के लिए बालाघाट के पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षद पटेल के पुत्रों के द्वारा किसानों के आने-जाने की जमीन पर पी डब्लू डी विभाग एवं नहर विभाग की जमीन पर कब्जा करके फेंसिंग तार कवेली लगा कर बंद कर दिया किसानों के लिए रास्ता दिलाए जाने के विषय में सैकड़ो महिला एवं पुरुषों के साथ  प्रशासन से मांग की जल्द से जल्द कब्जा हटा करके किसानों को रास्ता मुहैया  करने के लिए किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है जिसका  निराकरण जल्द से जल्द करने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गढ़वाल समाज के युवा एवं सर्व धर्म नारी शक्ति महासंघ की महिलाओं के साथ आवेदन किया गया,, जिसमें समाज से शामिल रहे करण सिल्हारे उमेश नागेश्वर अमर हिरेन्द वार संतोष अर्जुनवार  विवेक शिवांशी रंजीत गोयल सत्यभामा अजीत कमलेश अजीत अरविंद ब्राम्ह  एवं समाज के अन्य युवा मौजूद रहे 


   कई बार की शिकायत पर जांच नहीं हुई।


राजेश सूर्यवंशी एवं किसानों के द्वारा कई बार कलेक्टर कार्यालय सीएम हेल्पलाइन एसडीम तहसीलदारऐरिकेशन विभाग मैं कई बार शिकायत की गई परंतु आज तक किसी भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की कार्रवाई के नाम पर हमेशा टाल मटोल किया गया तहसीलदार महोदय पटवारी एवं ऐरिकेशन विभाग के इंजीनियर के द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया परंतु आज दिनांक तक हिमांशु पटेल एवं उनके भाइयों पर किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं की गई जबकि जमीन स्तर पर अधिकारियों को दिख रहा है एक तरफ पीडब्ल्यूडी की जमीन है दूसरी तरफ नहर की फिर किस हिसाब से रजिस्ट्री हिमांशु पटेल एवं उनके भाई  के नाम की गई सवाल बना हुआ है 


          नहर एवं पीडब्ल्यूडी जमींन की रजिस्ट्री 


अगर प्रशासन शासन के पास ऐसा कोई नियम है की पी,डाब्लू डी की जगह एवं ऐरिकेशन की जगह पर हिमांशु पटेल एवं उनके भाइयों के नाम पर रजिस्ट्री हो सकती है तो फिर क्यों अतिक्रमण के नाम पर अन्य लोगों के पी डाब्लू डी विभाग की भूमि आने पर मकान एवं दुकानों को तोड़ दिया जाता है अगर शासन प्रशासन के पास ऐसे नियम है तो उन हजारों दुकानदारों एवं सड़क किनारे बनाए गए घरों की नियम अनुसार रजिस्ट्री क्यों नहीं करवाई जाती क्या भाजपा नेताओं के लिए अलग से नियम है और जनता के लिए अलग से नियम है यह कैसा संविधान है सवाल बना हुआ है 


जिन अधिकारियों ने रजिस्ट्री पर मदद की उन पर हो करवाई 


जिस तरह से हिमांशु पटेल के द्वारा अपनी जमीन होने का दावा करता है रजिस्ट्री के कागज दिखलाता है आखिर किस अधिकारी ने पी, डाब्लू डी ऐरिकेशन विभागों की जमीन पर रजिस्ट्री करवा दी इसमें शामिल कोटवार पटवारी आर आई सरपंच एवं तहसीलदार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए अगर इन अधिकारियों पर शासन प्रशासन शक्ति से कार्रवाई करता है तो आने वाले समय में ऐसी फर्जी रजिस्ट्री करने की कोई भी अधिकारी नहीं सोचेगा परंतु सवाल बना हुआ है क्या शासन प्रशासन अपनी जमीन से कब्जा हटाएगा या फिर राजनीतिक दबाव में प्रशासन मजबूर होगा सरकार कहती है कि हम अवैध कब्जे धारी भू माफिया खनन माफिया रेत माफियाओं के साथ नहीं है परंतु यहां पर पूर्व जिला अध्यक्ष के पुत्रों का सवाल है क्या भाजपा सरकार के नेता या सरकार इस विषय में संज्ञान लेगी या इसी तरह किसान यहां से वहां भटकते हुए  हार मान लेगा क्या किसानों को कभी रास्ता मिल पाएगा या नहीं यहां तो आने वाला समय ही बताएगा देश के सामने ऐसे बहुत सारे मामले अलग-अलग मनमानी भ्रष्टाचार रेत खनन भू माफिया मुर्मू माफिया सरेआम कानून का मजाक उड़ा रहे और शासन प्रशासन चुपचाप बैठकर तमाशा देख रहा है आखिर कब तक ऐसे माफिया अपने पैसों के दम पर राजनीति संरक्षण पर सक्रिय रहेगे सवाल बना हुआ है।


        सर्व धर्म नारी शक्ति महासंघ करेगा शिकायत 


राजेश शिवांशी द्वारा संगठन को दिया गया है आवेदन  को संज्ञान  में लेते हुए सदस्य एवं पदाधिकार के साथ करेगा मीटिंग संगठन करेगा मुख्यमंत्री गृहमंत्री राष्ट्रपति कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे बालाघाट विधायक बालाघाट सांसद को शिव वंशी एवं किसानों के लिए रास्ता उपलब्ध कराने की मांग करेगा एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के पुत्रों एवं शासकीय अधिकारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए निवेदन करेगा कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभाग को पहले से शिकायत की गई है आज की शिकायत में प्रशासन के द्वारा संज्ञान नहीं दिया जाता है तो आने वाले दिनों के बाद संगठन करेगा शिकायत गढ़वाल समाज के साथ संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad