तोखन साहू का किया गया आतिशी स्वागत महामाया देवी मंदिर के दरबार में ठेका माथा
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर....केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद नवनिर्वाचित बिलासपुर सांसद तोखन साहू आज महामाया की नगरी पहुंचे जहां पर उन्होंने महामाया के मंदिर पहुंचकर महामाया देवी के दरबार में माथा ठेका और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की
नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं में भरी जोश देखने को मिला जैसे ही रतनपुर महामाया चौक पहुंचे वहां पर आतिशबाजी और फूल मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और तोखन साहू ने महामाया चौक गेट से ही माता का चरण स्पर्श करते हुए पूरे काफिले के साथ पैदल मंदिर तक पहुंचे जहां पर पहले से ही मौजूद कोटा क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने वहां उनका स्वागत किया, मंदिर दर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन समारोह महामाया धर्मशाला में रखा गया था,जहां पर रतनपुर मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता तोखन साहू का स्वागत किया तोकन साहू ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि बिलासपुर क्षेत्र मेरे लिए पहली प्राथमिकता है और बिलासपुर क्षेत्र के विकास के लिए मै सतत प्रयास रत्न रहूंगा उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ता और यहां की जनता का भी मैं धन्यवाद देता हूं जिनकी वजह से मैं आज जीत कर सांसद बना हूं और यहां की बात मै संसद में उठाता रहूंगा तोखन साहू के साथ उनके काफिले में छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जुदेव, काशीराम साहू, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला जनपद अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, मंडल अध्यक्ष तीरिथ यादव, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबलू कश्यप,मंडल महामंत्री संतोष तिवारी, रोहिणी बैसवाड़े,भूपचंद शुक्ला,बलदाऊ सोनी,किशोर महावर, रविंद्र दुबे, पवन पाठक,वासित अली,अजय महावर,ज्वाला कौशिक,नीतू सिंह,सावित्री रात्रे,सविता घीवर,सुरेखा कश्यप, राजकुमारी बिसेन,महेंद्र कश्यप,नीरज शर्मा ज्ञानेंद्र कश्यप,राजू मानिकपुरी, बरकत अली,गुड्डू बाबा,इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.