जिला सिवनी मध्यप्रदेश
पंचायत केकड़ा,जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हुई बबली, कुआं , और नाले की सफाई
सी एन आई न्यूज सिवनी/ छपारा
जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केकड़ा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बबली नदी नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, बबली झील,कुआ, नाले आदि जल स्रोतों के सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों ने जल स्रोतों की साफ सफाई में अपनी सहभागिता की तथा इन स्रोतों को संवारने एवं सहजने का प्रण लिया इस कार्यक्रम में शामिल
सरपंच पीतम लाल सल्लाम, सचिव मलखेसिह यादव, उपयंत्री संतोष उरकडे उपसरपंच नूर अहमद, रोजगार सहायक पूनाराम झारिया, जगराम झारिया, प्रकाश सिगंधोरे, एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.