राजनांदगांव
कलयुगी पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मशार
पिता ने अपनी बेटी के साथ जबरन बनाया शारीरिक संबध
नाम आरोपी- भुवन कमलेश्वर पिता स्व0 परसराम कमलेश्वर उम्र 50 साल निवासी मगरधोखरा थाना छुरिया जिला राजनांदगांव छ0ग0
आज दिनांक 25.07.2024 को पीडिता ग्राम मगरधोखरा थाना छुरिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की पीडिता के पिता पूर्व से ही उसपर गलत नजर रखते थे पूर्व में छेड़ छाड़ किए थे जिसके संबंध में अपने रिश्तेदारों को बताई थी 25/7/24 की रात्रि अकेला पाकर जबरन शरीरिक संबंध बनाया है जो अपराध धारा 64-2 (च), 76 BNS का प्रथम दृष्टिया घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में आरोपी का पतातलाश किया गया पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, महिला सहायक उपनिरीक्षक ए0पी0शीला, एवं सहायक उपनिरीक्षक एस0एल0कंवर आर आशावान वर्मा का विशेष योगदान रहा ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.