पुणे संभाग शतरंज प्रतियोगिता
समापन समारोह
संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अहमदाबाद में श्री रवीन्द्र दीक्षित प्राचार्य एवम श्री पंकज पंचोली मुख्य आर्बिटर एवम रेफरी श्रीमती वैशाली, श्रीमती झील पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिस में अहमदाबाद संभाग,अमरावती संभाग,गांधी नगर संभाग एवं पुणे संभाग के चारों संभाग के 48 छात्र छात्रा इस शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया।
,आयोजन अधिकारी श्री सुधीर आशरे एवं अनीता डबराल जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद ने बताया कि अंडर 14 ,अंडर 17 अंडर 19 के शतरंज प्रतियोगिता आयोजित किया गया ,जो 11जुलाई से आरंभ होकर 13 जुलाई को पुरस्कार वितरण के साथ संपन हुआ, जिस में गांधीनगर संभाग विजेता बना विजेता एवं सलेक्टेड खिलाड़ी पूना संभाग का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे
इस शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अहमदाबाद कलस्टर,पुणे कलस्टर, गांधी नगर कलस्टर एवं अमरावती कलस्टर के सलेक्टेड शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया
पुणे संभाग की आयुक्त सुश्री मेरी मैडम एवम सहायक आयुक्त श्रीमती माधुरी मैडम ने शतरंज प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवम सलेक्टेड खिलाड़ियों के लिए शुभकामना ब्यक्त किया है
संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पीएम श्री नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के प्रिंसिपल एवम स्टाफ को विद्यालय चेयरमैन एवं अहमदाबाद कलेक्टर सु श्री प्रवीण डी के ने बधाई देते हुए नेशनल खिलाड़ियों को शुभकामना ब्यक्त किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.