बिलासपुर रेलवे मंडल के मुख्य महाप्रबंधक नेनु जी का आगमन दल्ली राजहरा स्टेशन में हुआ
राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा रेलवे के विभिन्न मांगों के संबंध में चर्चा की गई
दल्लीराजहरा:_ बिलासपुर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक नेनु जी का आगमन दल्ली राजहरा स्टेशन में हुआ जहां पर राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा रेल्वे के विभिन्न मांगों के संबंध में चर्चा की गई l
राजहरा व्यापारी संघ की ओर से कहा गया की रेल्वे विभाग दिल्ली राजहरा से राजहरा व्यापारी संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर कई बार अवगत कराते गए हैं l परंतु अब तक कोई संतोषजनक जवाब या कार्य वाही नहीं हो नहीं हो पायी है l राजहरा व्यापारी संघ की ओर से निम्न मांगे रेलवे मंडल को रखा गया है जिनमें है l
1. दल्ली राजहरा के रेलवे वाशिग प्लांट चालू किया जाए l
2. ट्रेन क्रमांक 08816 डेमो ट्रेन में अतिरिक्त बोगी जोड़ा जाए l
3. ट्रेन क्रमांक 07826 दुर्ग डेमो जो सप्ताह में 3 दिन चलता है , उसे प्रतिदिन चलाया जाए एवं ट्रेन को दल्ली राजहरा से बिलासपुर तक चलाया l
मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए सभी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द इन समस्याओं का हल निकालने की बात कीl
बैठक में शामिल राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि गोविंद वाधवानी ,अशोक लोहिया जी , प्रेम जयसवाल ,विनोद गुणधर विजय कुकरेजा ,स्वाधीन जैन, संतोष कोसी एवं अमित जायसवाल उपस्थित थे l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.