बेलगहना चौकी के सिपाही हुए सस्पेंड
आए दिन चर्चा मे रहना बेलगहना चौकी की आदत बन गई है
जाने आखिर क्या है वजह
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर जिले मे है एक ऐसी पुलिस चौकी जो पिछले कुछ महीने से खासा नाम कमा रही है शिकायत पर बिना जाँच लाइन अटैच करने का मामला पिछले महीने की पहले सप्ताह के आसपास आया हो हल्ला मचता देख कुछ ही दिन के अंदर चौकी प्रभारी का तबादला कर दिया गया, अब की बार सिपाहियों पर गाज गिरी है इनकी हाल ही मे नवीन पदस्थापना हुई थी बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी के अंतर्गत ग्राम आमागोहन के रहने वाले मूकबधिर समसुद्दीन को दिनांक 9 जुलाई को बेलगहना चौकी में पदस्थ 2 जवान और एक महिला सिपाही के द्वारा जबरन उसके घर मे घुसकर उसे मारपीट और प्रताड़ित करने की घटना हुई है। जिससे मूकबधिर समसुद्दीन और पूरा परिवार आहत हुआ था परिवार व ग्राम के लोगों के द्वारा आईजी बिलासपुर से शिकायत की गई थी इस पर आईजी ने आरक्षक 773 दामोदर सिंह नव आरक्षक 1473 हेमंत चंद्राकर महिला आरक्षक 79 कोमल तिवारी इन आरक्षक एवं महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.