Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, August 18, 2024

15 अगस्त पर्व पर भोलाराम साहू का भारत बस में सफर साथ नगर के आमजन से भेंट मुलाकात

 15 अगस्त पर्व पर भोलाराम साहू का भारत बस में सफर साथ नगर के आमजन से भेंट मुलाकात




छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट 


 छुरिया =खज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू जी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के विभिन्न जगहों में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया, राजीव गांधी चौक, गाँधी चौक, अंबेडकर चौक, लाल किला चौक एवं भारत माता चौक में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाएं  एवं नगर के वरिष्ठ नागरिकों तथा नगर के अधिकारी एवं कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात श्री साहू जी ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ नगर भ्रमण करते हुए लाल किला चौक से भारत बस को रुकवाया और बस में सवार होकर भारत माता चौक पहुंचे सब देख कर आश्चर्यचकित हो गए एवं वृक्षारोपण भी किया गया तत्पश्चात जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के प्रांगण में शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आयोजित देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. माननीय विधायक महोदय जी ने जिला एवं ब्लॉक में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं तथा प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्री साहू जी ने अपने उदबोधन में देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद कर नमन किया. स्वतंत्रता दिवस का यह दिन हमें स्मरण कराता है कि हमें मिली आजादी बहुमूल्य है. विकसित भारत के निर्माण में अपनी सहभागिताv प्रदान कर देश को संवारने के अनुकरणीय कार्य में अपना योगदान देकर हम पूर्वजों की इस परंपरा को आगे बढ़ाने का यश हासिल कर सकते हैं यही हमारा कर्तव्य भी है. इस दौरान गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी श्रीमती विद्या रमेश ताम्रकार अध्यक्ष नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी, श्री रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष नगर पंचायत, श्रीमती साधना सिंह पार्षद, श्री अशोक वर्मा पार्षद, श्रीमती शीतल भुयार्य पार्षद, जनाब मोहसिन खान पार्षद, मोहम्मद रफीक खान, मनीष साहू, रामगोपाल शर्मा नंदकुमार कुंजाम मनोज मसीह उदय राम साहू, श्याम सुंदर लाटा, धर्मेंद्र साहू, दामोदर शर्मा  बिट्टू रब्बानी छगन बंजारे अनिल महोबिया अनिश कुरेशी अफसान खान विनोद डेहरिया नवदीप बोरकर श्रीमती प्रिया वंदना रामटेके,  सीईओ जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दिलीप कुमार  कुमार यदु नगर पंचायत अधिकारी, बिशन देवांगन जी , समस्त प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं, अधिकारी, कर्मचारीगण , नागरिकगण एवम समस्त शैक्षणिक संस्था के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad