Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, August 29, 2024

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने किया कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

 बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने किया कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण





रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा 29 अगस्त 2024:- जिला मुख्यालय मे स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय मे नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन आज 29 अगस्त को स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने फीता काटकर किया। 



समग्र शिक्षा विकाश योजना अंतर्गत 48.42 लाख की लागत से 6 नग नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया l इसके साथ साथ 24.20 लाख के लागत से शा. प्रा. शा.कोबीया मे 3 नग अतिरिक्त कक्ष एवं 16.10 लाख की लागत से शा.पूर्व मा.शा.कोबीया मे 2 नग अतिरिक्त कक्ष लोकार्पण किया l तत्पश्चात एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत मुख्यअतिथि सहित जनप्रनिधियों ने आम का पेंड़ लगाकर वृक्षारोपण किया।



इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने बालिकाओं को पढ़ लिख कर जिले का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने शिक्षा पर आधारित गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांधा l साथ ही स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया l जिससे छात्राओं की कार्यक्रम से प्रभावित होकर विधायक दीपेश साहू छात्राओं को सम्मान राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया ll साथ ही खेल और विभिन्न क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभावान छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया।


 इस दौरान साहू ने पढ़ाई के साथ साथ छात्राओं को अन्य विधाओं मे रूचि लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l विधायक ने कहा की आप सभी छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है। इससे समाज की अभिवंचित छात्राओं को इस विद्यालय से सुगम शिक्षा प्राप्त होगी। साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा छात्राओं को किसी प्रकार की पढ़ाई या स्पोर्ट्स या अन्य एक्टिविटी के लिए कोई सामान की कमी नहीं रहना चाहिए l हमारे बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा मिलना चाहिए l जिससे हमारे बच्चे अच्छे मन से और लगन से पढ़ाई के साथ अन्य विधाओं मे पारंगत होकर बेमेतरा जिले और माता - पिता का नाम रौशन कर सके l इस मौके पर संस्था प्रमुख द्वारा कुछ मांग विधायक के समक्ष रखा गया।



 जिसको विधायक ने कुछ मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया l इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप मे ओमप्रकाश जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत राम साहू, उपाध्यक्ष पंचू साहू, पूर्व जिला राजेंद्र शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू,  ओबीसी मोर्चा जिलाअध्यक्ष राजू देवांगन, पार्षद नीलू राजपूत, साधे लाल पार्षद,नीतू कोठारी,देवरामसाहू, राकेशवर्मा, युगल देवांगन, धर्मेंद्र साहू, मीनू पटेल,ममता साहू, सुनीता शर्मा, संतोष साहू, दिनेश साहू,दीना नाथ साहू,अधिक्षिका भारती धृतलहारे सहित, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारीगण, शिक्षिकागण, स्कूली छात्राएं उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad