Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, August 29, 2024

सामुदायिक पुलिसिंग में घोर नक्सल प्रभावित गांव आमाकोंडो पहुंचे आईजी,कलेक्टर व एसपी। सार्वजनिक खाना पकाने के लिए दिए बर्तन सेट। स्कूली बच्चे को बांटे खेल सामग्री। आईजी द्वारा जिला प्रवास के दौरान एसपी कार्यालय के आगंतुक रूम का किया गया उद्घाटन

 जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी



सामुदायिक पुलिसिंग में घोर नक्सल प्रभावित गांव आमाकोंडो पहुंचे आईजी,कलेक्टर व एसपी। 




 सार्वजनिक खाना पकाने के लिए दिए बर्तन सेट।


स्कूली बच्चे को बांटे खेल सामग्री।


आईजी द्वारा जिला प्रवास के दौरान एसपी कार्यालय के आगंतुक रूम का किया गया उद्घाटन


मोहला- आज दिनांक 29.08.2024  को जिला पुलिस मोहला -मानपुर- अंबागढ़ चौकी द्वारा कोहका थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हालोरा के आश्रित गांव व घोर नक्सल प्रभावित गांव आमाकोडो में सामुदायिक  पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




 कार्यक्रम में राजनांदगांव रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा, जिला कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन,  पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी  सिंह, आईटीबीपी 44वाहिनी के कमानडेंट मुकेश दशमना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन ) श्री देव चरण पटेल   द्वारा पंचायत के लोगों को उनके सामाजिक कार्यक्रम के लिए एक कम्प्लीट बर्तन का सेट प्रदाय किया गया।



प्रदत्त बर्तन सेट में किसी भी सामाजिक कार्यक्रम के लिए करीब 200 लोगों का खाना पकाया एवं परोसा जा सकता है।     

इस मौक़े पर आईजी श्री झा ने गांव के लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे नक्सल आत्मसमर्पण नीति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य धारा में लौटने  आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी को सरकार द्वारा प्रति माह 03 वर्ष तक 10 हजार रूपए की साहयता राशि प्रदान की जाएगी। इस दौरान उन्हें कौशल विकास की ट्रैंनिंग भी दी जाएगी ताकि वे अपना घर परिवार चला सकें। उन्होंने आगे कहा कि आत्म समर्पण कराने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आत्म समर्पण आईटीबी कैम्प, थाना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय या राजनांदगाव स्थित आईजी  कार्यालय  में किसी भी जगह किया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह ने इस मौक़े पर कहा कि आपके गांव के समीप आईटीबीपी का सुरक्षा कैम्प शुरू हो गया है। आपको किसी भी तरीके की समस्या हो तो कैंप में अधिकारियों से बेहिचक संपर्क कर सकते हैं । श्री सिंह ने गांव के पटेल, सरपंच और नागरिकों से कहा कि  इस गांव के लोकेश सलामे नक्सल संगठन से जुड़े हैं, जिन्हें सभी मिलकर आत्म समर्पण के लिए प्रेरित करें। 

कलेक्टर श्री जयवर्धन भी गांव वालों से रूबरू हुए। उन्होंने गांव वालों से सफाई, चिकित्सा  और पानी के समस्या पर बात की। गांव मे पानी की समस्या को दूर करने के लिए कुंवा या बोर खुदाई करने  का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हलोरा से पिटेमेटा के बीच 2 पुलिया का कार्य चल रहा है। 2 और पुलिया का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इस मौक़े पर आमाकोड़ों पटेल रिशुराम तुलावी, पंच मन्कुराम, पिटेमेटा पटेल दयाराम तुलावी, हालौरा पटेल खेमचंद परमार, महिला समूह की अध्यक्ष सुखवानती कुमेटी उपस्थित रहे. सभी ने पुलिस के इस प्रयास की तारीफ की। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, थाना प्रभारी कोहका खोमन भण्डारी, थाना प्रभारी सीतागाव बृजेश सिन्हा उपस्थित रहे।


बच्चों को बाँटे खेल सामग्री:

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत दिनांक 29.08.2024  को शासकीय स्कूल आमाकोड़ों के  बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें खेल सामग्री वितरित की। बच्चों को  शतरंज, कैरम, फुटबाल,  नेट, स्किपिंग रोप, बैडमिंटन रेकेट, नेट व कॉक वितरित किया गया। इस मौक़े पर  आईजी श्री झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ हमें खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि खेल से हमारा समग्र विकास होता है। सभी स्कूल में बच्चों के साथ साथ  उनके  शिक्षक भी उपस्थित रहे। 


बच्चों के टैलेंट देखकर गदगद हुए अधिकारी:

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित तीसरी और पाँचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपना परिचय अंग्रेजी मे दिया। छात्र महेंद्र कुमेटी, सुखुराम, पार्वती  और प्रेमचंद ने अपना परिचय अंग्रेजी मे दिया।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad