जिला सिवनी मध्यप्रदेश
दल सागर तालाब के सौंदर्यकरण और ब्रिज निर्माण शीघ्र करवाने के लिए गोंड समाज महासभा ने सोपा ज्ञापन
सी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 02/08/2024
महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश एवं न्यायालय भोपाल के नाम गोंड महासभा जिला सिवनी द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया । ज्ञापन में उल्लिखित गया कि जिला मुख्यालय सिवनी के हृदयस्थल में स्थित दलसागर तालाब जो कि गोंडराजा दलपतशाह के द्वारा निर्मित किया गया है। जिसमें टापू में आदिवासी समाज के लोग अपना देव मानकर वर्षों से अपनी आस्था और विश्वास के अनुरुप दलसागर तालाब में पूजन पाठ एवं देवस्थल में आना-जाना करते हैं... इस हेतु नाव के माध्यम से आदिवासी समाज के लोग टापू में पहुंचकर अपनी आस्था के अनुरुप अपने धार्मिक संस्कार संपन्न कराते रहे हैं, दलसागर तालाब के टापू में नाव से पहुंचकर कई वर्षो से उक्त पूजनपाठ किया जा रहा है, नाव से आना-जाना करने पर दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है, इसी मंशा से आदिवासी समाज द्वारा ब्रिज बनाए जाने का राज्य सरकार और जिला प्रशासन से समय-समय पर मांग की गई.।
आदिवासी समाज की उक्त मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सौंदर्यीकरण एवं ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन किया और राशि का आवंटन किया, फलस्वरुप शासन द्वारा का निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जाना शुरु किया गया परन्तु कुछ आदि विरोधी गोड़ी धर्म विरोधी तत्वों द्वारा उक्त रचनात्मक कार्य पर रोक लगाये जाने बाबद कार्यवाही करते हुए स्थगन आदेश लाकर काम रुकवा दिया जिससे आदिवासी वर्ग की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है जिससे आदिवासी समाज अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है तथा सर्व आदिवासी समाज.. इस ज्ञापन के माध्यम से शासन से मांग करता है कि आदिवासी समुदाय की आस्था को ध्यान में रखते हुए डाल सागर में हो रहे ब्रिज निर्माण को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए।।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.