जिला सिवनी मध्यप्रदेश
लखनादौन एवं छपारा जनपद पंचायत सीईओ के के रैकवार निलंबित
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन जनपद पंचायत के मूल पदस्थापित सीईओ किरण कुमार रैकवार जो वर्तमान में छपारा जनपद के प्रभारी सीईओ भी थे उन पर जिला एवं भोपाल स्तर से निलंबित की कार्यवाही की गई है
आपको विदित हो कि के के रैकवार जिनकी जांच भोपाल स्तर पर जाति संवर्ग को लेकर प्रचलित थी किरण कुमार रैकवार काछी कश्यप जाति संवर्ग से आते है जो पिछड़ा वर्ग की श्रेणी अंतर्गत आते है क्योंकि इन्होंने अपने नौकरी में अनुसूचित जनजाति का लाभ लेकर पद प्राप्त किया है इनके कार्य स्थल क्षेत्रीय रिधति बहुत चर्चित रही है।
यह हमेशा विवादित रहे है और भ्रष्टाचार के मामले में भी हमेशा अब्बल श्रेणी में उनका नाम देखा व सुना जाता है इन्हें अपने आप में अति विश्वास का घमंडा हमेशा रहा है जो अपने निचले स्तर व उच्च स्तर के कर्मचारियों को यह निम्नतर समझते हैं इनकी कार्यप्रणाली को लेकर के लोगों को कहना है कि यह केवल दिखावा करते हैं और कार्य के प्रति लापरवाह हमेशा रहे है फर्जी भुगतान और भ्रष्टाचार के मामले में यह हमेशा आगे रहते है यह अपनी सीनियारिटी का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने अपनी सेवा में मनमर्जी से काम किया है मामला जो भी हो चर्चा यह आ रही है कि भोपाल स्तर से इन्हें निलंबित कर दिया गया है जो जांच का विषय रहेगा भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्यवाही भोपाल से की गई है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.