पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत सत्याग्रह पदयात्रा 2 अक्टूबर को
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में
कांकेर:-मोदी की गारंटी को प्रदेश में लागू करने चार शिक्षक संगठनों के छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा पूर्व सेवा गणना मिशन की शुरुआत की जा रही है।इसके तहत 2 अक्टूबर को राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। क्रमोन्नति के लिए आवेदन देने का आह्वान प्रदेशभर के शिक्षकों से मोर्चा द्वारा किया गया है।मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक वाजिद खान,हेमेंद्र साहसी, राजेश शर्मा,विमल ठाकुर जिला संयोजक स्वदेश शुक्ला,उत्तम सिन्हा,अमित राठौर,प्रकाश चंद कांगे सह संयोजक संतोष जायसवाल,नंदकुमार अटभैया ने कहा कि एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों की मूल मांग पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण, पुरानी पेंशन निर्धारित करने एवं 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन देने के साथ ही लंबित महंगाई भत्ता एवं एरियर्स की मांग को लेकर संघर्ष किया जाएगा।
वर्तमान में श्रीमती सोना साहू के प्रकरण में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद क्रमोन्नत वेतनमान की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस अभियान के तहत सभी शिक्षकों से आवेदन जमा कराया जाएगा। पदोन्नति नहीं होने के बाद भी शिक्षकों को 26 साल से क्रमोन्नति भी नहीं मिली है। मोर्चा की बैठक 28 सितंबर को आयोजित की आएगी। जिसमें पदयात्रा को लेकर
रणनीति बनाई जाएगी।2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन समस्त शिक्षक सत्याग्रह पदयात्रा निकालकर ज्ञापन देंगे। इसके पश्चात 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन,1 नवंबर राज्य स्थापना के दिन पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर शासन का ध्यान आकृष्ट करेंगे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 25 नवंबर को शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी नवा रायपुर में इंद्रावती से महानदी भवन तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपेंगे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच ने दी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.