पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
ग्राम पंचायत कापसी अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका सभी एकजुट होकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया इसके अंतर्गत सभी स्कूलों समेत गली मोहल्ले में रैली निकाली । ज्ञात हो कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान का उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करना है उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है और समाज में उनकी स्थिति में सुधार करना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (पीवी 56) ममता मंडल ने बच्चों को बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के को लेकर सभी शिक्षण संस्था में लड़कियों के अधिकारों और समानता के बारे में जानकारी प्रदान की, बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया , समाज में लड़कियों की स्थिति में सुधार की योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया । वही इस अभियान को लेकर बच्चों को जागरूक करने गांव में रैली भी निकाली गई । रंग मंच ने कहानियों खेल एवम अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर कापसी बीएलओ हिम्मत सिंह नेताम मुख्य अथिति के रूप में मौजूद थे उन्होने आंगनबाड़ी द्वारा चलाए जा रहे अभियान की काफी सराहना की , बताया कि समाज को यह अभिया। एक बेहतर भविष्य की दिशा में ले जाने में मदद कर सकता है। अभियान को सफल बनाने में बनानी साना, पिंकी पाल, ईती पाल, ममता मंडल, प्रमिला मंडल, लक्ष्मी सरकार, रेवा पाल, उषा भट्टाचार्य की भूमिका रही।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.