Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, September 5, 2024

आदि पनिका कुल के अनमोल हीरे

 🕯📖 शिक्षक दिवस विशेष📖🕯

आदि पनिका कुल के अनमोल हीरे




रायपुर छत्तीसगढ। श्री संतोष दास मानिकपुरी जी शिक्षक जिला बेमेतरा विषय शिक्षा के बेहतर प्रदर्शन विशिष्ट शिक्षण शैली के साथ ही कक्षा में सांस्कृतिक नैतिक व्यवहारिक मुल्यों की शिक्षा प्रशंसनीय है। साथ ही आदि पनिका थाती के सहेजने वाला। कबीर पंथ ग्रंथों के शोधकर्ता एवं संकलनकर्ता ग्रंथकार। विशेष यूवाओं को पनिका कुल परंपरा जीवन शैली अचार विचार खानी बानी रहनी गहनी की शुद्धता बनी रहे आप हमेशा प्रयासरत है। 

श्री मति राधारमनी मानिकपुरी रामनगर भिलाई आप सभी कक्षाओं में मेघावी छात्रा रही है। अपनी शिक्षिका जीवन में विभागीय प्रशिक्षण में भी आप अव्वल होती है।विकट करोना काल में भी निरंतर अध्यापन कार्य को बनाये रखा एवं विभिन्न योगदान के लिए विभाग एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा आप सम्मानित होती रही है।

श्री तारन दास मानिकपुरी जी शिक्षक जिला बेमेतरा शिक्षकिय कर्तव्य के साथ समाज के शादी योग्य युवक युवतियों का वैवाहिक परिचय कार्यक्रम संत मनिहार दिवान साहेब मेला स्थल मानिकपुरी भवन में प्रति वर्ष आप के मार्गदर्शन सहयोग से सफल आयोजन होता है जिससे पालक गण के समयधन बचत में सराहनीय पुनित योगदान है।

श्री बृजमोहन दास मानिकपुरी जी शिक्षक जिला बालोद शिक्षकिय कर्तव्य के साथ अपना बहुमूल्य समय समाज को प्रदान कर एकता समाज को नीत नई उंचाई पर ले जाने तन मन धन से भरकर प्रयासरत है जिससे प्रदेश समाज लभांवित हुआ है। 

श्री ईश्वर दास मानिकपुरी जी शिक्षक जिला बालोद आप शिक्षकिय कार्य के साथ समाज विकास में सहयोग के साथ आप कुशल वक्ता मृदुभाषी वाणी के धनी है। 

श्री मदन मोहन मानिकपुरी जी जिला बालोद शिक्षक आप शिक्षक के साथ तबला वादक संगीतकार भी है। 

श्री जलेश्वर दास मानिकपुरी जिला बेमेतरा शिक्षक

शिक्षण विधी को विभिन्न गीतों के लय  शिक्षण विधी से पढाई के लिए आपका विशिष्ट पहचान है।विभिन्न पक्षीयों की अवाज़ निकालने में भी आप माहिर है

श्री सुशील दास मानिकपुरी जी शिक्षक जिला राजनांदगांव शिक्षकिय कर्तव्य के साथ आप समाज में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं आप के कुशल मार्गदर्शन में अनेकों समाज हित कार्य होतें रहे हैं। 

 श्री भेदूदास मानिकपुरी जी  शिक्षक जिला गरियाबंद आप शिक्षकिय कर्तव्य के साथ समाज को अपना अमुल्य समय समर्पित कर आप हरसंभव समाज को आगे बढाने प्रयासरत है। 

स्व:श्री केशव दास मानिकपुरी जी जिला धमतरी- शिक्षक रहते मा.प.समाज जिला धमतरी के लिए शासन से 12 भवन स्वीकृति कराने का प्रसंसनीय कार्य के साथ आर्थिक रूप से कमजोर मेघावी विधार्थियो को अपनी कौटिल्य संस्था के द्वारा वेतन का कुछ हिस्सा उनके प्रगति में बाधा न बने सहयोग के लिए आप संकल्पित थे सरल सहज विनम्र स्वभाव सतत् सहयोग भावना से सैकड़ों जीवन को गति प्रदान किया है।ऐसे महान विभूति प्ररेणा स्रोत के रुप मे सदा स्मरणीय है। 

आप सभी गुरुओं का शिष्य

Ⓜ️𝚊𝚑𝚎𝚗𝚍𝚛𝚊 𝚖𝚊𝚗𝚒𝚔𝚙𝚞𝚛𝚒 𝚍𝚑𝚊𝚖𝚝𝚊𝚛𝚒

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad