Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 30, 2024

रोड खड़ी ट्रकों के पहिये चोरी करने के सात आरोपी गिरफ्तार

 रोड खड़ी ट्रकों के पहिये चोरी करने के सात आरोपी गिरफ्तार 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट  


बलौदाबाजार भाटापारा - अंधेरे जगहों पर खड़े ट्रकों के पहिये चोरी करने के दो नाबालिक सहित सात आरोपियों को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से पांच आरोपियों को जेल दाखिल कर दोनो नाबालिकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

                                                      पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस अठारह - उन्नीस सितम्बर तथा छब्बीस - सत्ताईस सितम्बर की दरम्यानी रात को भाटापारा शहर के मंडी गेट के सामने रोड में खड़ी ट्रकों से क्रमवार दो पहिये एवं चार पहिये कुल छह पहिये चोरी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई।  रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुये जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया। पुलिस की एक टीम द्वारा ट्रकों के पहिये चोरी करने वाले आरोपियों की पहचान के संबंध में प्रयास किया जा रहा था तथा पुलिस की दूसरी टीम द्वारा मंडी गेट एवं इसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया जा रहा था। इसके साथ ही साइबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा भी आरोपियों की पहचान कर उसका पता लगाने का कार्य जारी था। इसी बीच पुलिस टीम को सड़क मार्ग में खड़े ट्रकों के पहिये चोरी करने वाले एक गिरोह के संबंध में पता चला। पुलिस टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुये इस गिरोह के सदस्य मनोज टोंडे को हिरासत में लिया गया , जिससे पूछताछ करने पर ट्रकों से पहिये चोरी करने वाले इस चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। यह गिरोह रात के अंधेरे में खड़ी ट्रकों से पहिये चोरी करने के लिये चिन्हांकन करते थे तथा मौका देखकर ट्रकों के पहिये चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य चोरी करने के लिये एवं ट्रकों के भारी पहिये ले जाने के लिये कार , छोटा हांथी वाहन एवं आटो का इस्तेमाल करते थे। आरोपी मनोज टोंडे गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ चारपहिया वाहन की मदद से अंधेरे जगहों पर खड़े ट्रकों की पहचान कर ट्रक के पास पहुंचते थे तथा ट्रकों के पहिये चोरी कर उस कार में पहिये को डालकर तुरंत मौके से फरार हो जाते थे। प्रकरण में पकड़े गये गिरोह के सभी सदस्यों से विस्तृत एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ जारी है , जिसके आधार पर विभिन्न स्थानों से चोरी किये गये ट्रक के पहिए एवं अन्य सामान बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें अभी तक आरोपियों से ट्रकों से चोरी किये गये 22 नग पहिया , 04 नग जैक , 08 नग बैटरी एवं 04 नग डिस्क बरामद किया गया है। आरोपियों से चोरी का कुल 4,70,000 रूपये कीमती मूल्य का ट्रकों का पहिया , जैक , बैटरी एवं डिस्क बरामद करने में सफलता मिली है। साथ ही आरोपियों से चोरी करने में इस्तेमाल एक कार , एक ऑटो , एक छोटा हाथी एवं चोरी करने में प्रयुक्त अन्य औजार भी जप्त किया गया है। प्रकरण में विवेचना एवं जांच कार्यवाही जारी है। आरोपियों को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 


गिरफ्तार आरोपीगण -

 

गौरीशंकर टोंडे उम्र 19 वर्ष निवासी इमली पारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर , मनोज टोंडे उम्र 36 वर्ष निवासी इमली पारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर , मोहित गेंदले निवासी ग्राम गुजेरा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा , दिनेश कुमार देवांगन उम्र 29 वर्ष निवासी चिंगराजपारा बिलासपुर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर , संतोष कौशल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोबा थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद और दो अपचारी बालक।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad