नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया विश्व रैबीज दिवस
रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा* विश्व रैबीज दिवस पर बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया।
उपचार हेतु आने वाले मरीज़ों,उनके साथ आये परिजन,मित्रों आदि संगोष्ठी कर रैबीज की रोकथाम बचाव के सम्बन्थ में बीईटीओ ध्रुवे द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया। लोगों को बताया गया कि किसी भी जानवर के काटने पर तत्काल अस्पताल पहुंचे एवं समय पर एन्टी रैबीज वैक्सीन की पूरी डोज ज़रूर लगवाना होता है।
रैबीज एक संक्रामक वायरल रोग है, जो कुत्ते, बिल्ली, बन्दर या अन्य जानवरों के काटने से हो सकता है। विश्व रेबीज जागरूकता दिवस विश्व रैबीज दिवस के अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत ध्रुव के निर्देशन और डॉ एम.एम. रजा बीएमओ के निर्देश बीपीएम सी के देवांगन के मार्गदर्शन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में आने वाले मरीजो एवम स्टाफ में इस अवसर पर यूआर ध्रुव, सुनिल, वशुधा, सभी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कर्मियों व मरीज व परिजनों के साथ उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.