कांग्रेसियों के आह्वान पर रतनपुर में बंद का असर मिला जुला असर रहा
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर आज प्रदेश व्यापी बंद को लेकर रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महामाया चौक पर इकट्ठा हुए और रैली की शक्ल में भीम चौक बड़ी बाजार पुराना बस स्टैंड होते हुए नगर भ्रमण कर व्यापारियों से अपील करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आह्वान किया, जिस पर रतनपुर के व्यापारियों ने कुछ समय के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद किया इस तरह रतनपुर में कांग्रेस के आह्वान पर बंद का असर मिला झूला असर रहा जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर रमेश सूर्य,बालकृष्ण मिश्रा,इलियास कुरैशी,वादिर खान,मिर्जा रफीक बेग,संजू,रफीक अंसारी, महामंत्री जमुना माथुर,कमल संजू सूर्यवंशी,वाली मेमन,सोनी,मोहर खान,राकेश दुबे,संतोष प्रजापति, जशवंत जायसवाल,रामशरण कौशिक, इशाहक बेग,शैलेन्द्र ठाकुर, भान सिंह,दिलकुमार यादव,हरिश राजपूत,रामनिहोरा,शर्मा पाव,यमुना बैशवाड़े, रामप्रशाद,योगेश वैष्णव, बेद राम कमलसेन,राजकुमार कश्यप, शत्रु हन सोनी,रीना मांडवा, संतोषी कश्यप, शैल जायसवाल,कोमल वती,उपेंद्र गोपाल सहित अन्य जन उपस्तिथ रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.