पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
विधायक विक्रम उसेण्डी ने स्वामी आत्मानन्द स्कूल हरंगढ़ में आकस्मिक निरीक्षण किया
पखांजुर। क्षेत्रीय विधायक विक्रम देव उसेंडी परलकोट क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम के दौरे पर रहते हुए भी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय बछर उपाध्यक्ष गोपाल ब्रह्मचारी एवं हारंगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य श्यामल चंद्र दे केजानकारी देने पर अचानक निरीक्षण करने पहुचे,सर्वप्रथम स्कूल परिसर में फलदार वृक्ष रोपण किया
अंत में स्कूल का निरीक्षण किया,विधायक विक्रम उसेण्डी का कहना है कि पिछले कांग्रेस शासन काल मे स्वामी आत्मानंद स्कूल हारंगढ़ में नवीन स्कूल भवन का निर्माण किया गया था मगर ठेकेदार एवं अधिकारी के लापरवाही के कारण स्कूल भवन भरस्टाचार की भेंट चर गया,विधायक ने पूरे स्कूल भवन का निरीक्षण भी किया,उन्होंने कहा कि किस विभाग से इस स्कूल भवन का निर्माण किया कौन ठेकेदार है और कौन अधिकारी के संरक्षण में स्कूल वभान का निर्माण हुया जानकारी के बाद भाजपा सरकार द्वारा पूर्ण विस्वास के साथ ठेकेदार व अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही किया जायेगा,इस कार्यक्रम में उपस्थित शाला विकास समिति अध्यक्ष अजय बछर,उपाध्यक्ष गोपाल ब्रह्मचारी,प्रचार्य श्यामल चंद्र दे,कापसी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपंक दत्ता, के अलावा भाजपा का कार्यकर्ता एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.