राजनांदगांव
स्टेट कबड्डी के लिए मुंगलानी के छात्राओं का चयन
विगत माह संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन खैरागढ़ में हुआ ,जिसमें बालिका कबड्डी 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में कु भानबती कंवर, खुशबू कंवर ,वंदना कंवर ,गौरी गोंड शा पूर्व मा शाला मुंगलानी ,डोंगरगढ़ नेराजनांदगांव खेल जोन का प्रधिनिधित्व किया । संभाग स्तरीय खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।उत्कृष्ट प्रदर्शन केआधार पर स्टेट कबड्डी के लिए कु भान बती कंवर ,खुशबू कंवर ,वंदना कंवर का चयन हुआ है।जो स्टेट कबड्डी के लिए बिलासपुर में 21 09 2024 से 24 09 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगें ।शा पूर्व मा शा मुंगलानी के प्रधानपाठक श्री मनसुख लाल देवांगन , कोच -श्री मनोज कुमार साहू शिक्षक, श्री अम्बादे सर ,जोशी सर, जी साहू ,एस आर कुंजाम प्राचार्य, ओमप्रकाश साहू शिक्षक ,देवेंद्र खोब्रागडे, श्री नीलेश कुमार गायत्रे सरपंच ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.