रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
साहू समाज द्वारा गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया गया"
''''''''''''"""""'''''''''''''''"""""''''"""'''''''''''''""""'''""
खरोरा- कवर्धा के ग्राम लोहारडीह कांड मे प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी मे बेरहमी से पिटाई से मृत्यु होने पर साहू समाज मे बड़ा आक्रोश है, आरंग विधानसभा के साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के टीम द्वारा पुतला दहन किया गया,
साहू समाज मे लगातार प्रशासन के बढ़ते अत्याचार पर विरोध प्रगट किया, प्रशांत को जिस तरह से पुलिस कस्टडी मे रख कर बेरहमी से पिटाई और महिलओ को मर पीट कर अत्याचार किये, उस पर जिला के मुख्य पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को बर्खास्त कर एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग किया गया। साथ प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा को लाचार क़ानून व्यवस्था और साहू समाज मे हो रहे अत्याचार जिम्मेदार है, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए शुभांषु साहू ने कहा की प्रशांत साहू के परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी देने का मांग किया इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष नंदू साहू, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ पूर्व सचिव शुभांषु साहू, भूषण साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी सेल सुखूराम साहू , रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर साहू, उमेंद्र साहू,लक्ष्मण साहू,द्वारिका साहू
ग्रामीण सचिव राखी भारत साहू, ग्रामीण सचिव मनोज साहू, धारसीवा तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अनिल साहू,कृष्णा साहू देवेन्द्र साहू,बसंती साहू,राजेश्वरी साहू,उमेश साहू,विकी साहू ,रामकृत साहू,श्रवण साहू,रामानंद साहू,प्रहलाद साहू, राजू साहू, मयंक साहू, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.