स्वच्छता का अमृत महोत्सव सरोवर तालाब घाट की साफ सफाई किया गया
खैरागढ छुईखदान गंडई। शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में बस्ता मुक्त शनिवार को स्वच्छता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरोवर तालाब घाट की साफ सफाई थीम पर काम करते हुए प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन और सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा के मार्ग दर्शन में स्कूल के पास लगे हुए दो तालाबों की पचरी घाट की साफ सफाई बच्चों के द्वारा किया गया
सभी बच्चें ने शिक्षक के मार्गदर्शन और उपस्थिति में सर्व प्रथम स्कूल परिसर से निकल कर घाट पर पहुंचे उसके बाद घाट पर जो भी कचरा या गंदगी फैले थे उसे एक दूसरे के सहयोग से उठाकर दूर किनारे पर फेंके जो जलाने लायक था उसे जलाया उसके बाद पचरी घाट को तालाब की पानी से साफ धोकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
बच्चों ने खुशी खुशी मस्ती करते हुए साफ सफाई की कुछ पल के लिए गांव वाले सोच में पड़ गया था की प्रधान पाठक क्या करवा रहे हैं फिर उनको बताया गया की स्वच्छता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरोवर तालाब घाट सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करना है इसीलिए बच्चें कर रहे हैं आप लोग भी तालाब और घाट का उपयोग करते हैं तो इनकी स्वच्छता का ध्यान रखा कीजिए आज शाम को सभी बच्चे घाट पर दीपक जलाकर स्वच्छता का संकल्प लेंगे कक्षा पांचवी के बच्चे टाकेश,नैतिक,तुषार,लोचन,देवशरण, कामता, इलेश बेद कुमार, जमांशु, कनिका, मोनिका, कोमेश्वरी,संजना,लिलिमा,सुधा, वासनी,कुसुम ने भाग लिया।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.