अवैध वसूली के विडियो प्रकाश में आने एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर कल्लूबंजारी बेरियर में कार्यरत तोपराव बावनथड़े
निलंबित सी एन आई न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था ख़बर का असर
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट
छूरिया वन परिक्षेत्र बागनदी के अंतर्गत ग्राम कल्लूबंजारी अंतरराज्यीय हाईटैक बेरियर में कार्यरत भृत्य तोपराव बावनथड़े के विरुद्ध परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं वायरल विडियो प्रकाश में आने के आधार पर उनके द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य नहीं कर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 नियम -3 का प्रथम दृष्टया उलंघन पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
विगत दिनों अंतर्राज्यीय हाईटैक बेरियर कल्लूबंजारी में कार्यरत भृत्य तोपराव बावनथड़े द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए विडियो प्रकाश में आया था।
इस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए कल्लूबंजारी बेरियर पहुंच कर एक बिन्दुओं पर बारिकी से पड़ताल कर जांच प्रतिवेदन वनमंडल अधिकारी राजनांदगांव के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। वन परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं अवैध वसूली करते वायरल विडियो के आधार पर वन मंडल अधिकारी राजनांदगांव के द्वारा अंतर्राज्यीय हाईटैक बेरियर कल्लूबंजारी में कार्यरत भृत्य तोपराव बावनथड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.