ए पी एल अपोलो कंपनी रिंगनी में फिर एक मजदूर की मौत मुआवजा की मांग पर मेन गेट के सामने अड़े परिजन
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदा बाजार जिला के सिमगा ब्लॉक हथबंद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रिंगनी जहा पर ए पी एल अपोलो कंपनी स्थित है जहां पर लगातार कार्यरत मजदूर की दुर्घटना से मौत हो रही है। जिसकी जानकारी शासन प्रशासन एवं मृतक के परिजन को दिए बगैर मृतक मजदूर के शव को कंपनी से बाहर निकाल कर रख दी जाती है, प्राइवेट अस्पताल में तो कही, मर्चुरी में रख दिया जाता है। ऐसी घोर लापरवाही पर न ही शासन प्रशासन की और नही जन प्रतिनिधि की कोई करवाही की पहल नजर नहीं आती।
मृतक रावेंद्र यादव के परिजन ने जानकारी देते हुए कहा की मेरे भाई रवींद्र की एक 3 वर्ष के बच्चे है। जो दो माह पूर्व ही अपोलो कंपनी में कार्य करने के लिए बिलासपुर जिला थाना पचपेड़ी, ग्राम हल्दी से निकल कर रिगनी ए पी एल कंपनी में कार्य करने आए थे। जिनकी मृत्यु की जानकारी शाम 6,30 बजे उनके दोस्त कार्यरत मजदुर रामू के द्वारा दिया गया, जानकारी मिलने पर परिजन 1 करोड़ की मुवावजा पर अड़े है, जिनकी समर्थन को क्रांति सेना पहुंचे हुए है, जिसमे क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल ने शासन प्रशासन की मिली भगत पर छत्तीसगढ़ की सभी कम्पनियों को शह दिया जा रहा है। जिसकी वजह से कंपनी आम मजदूर की जीवन के साथ खिलवाड़ करते आ रहे है, साथ ही मृतक के शव के साथ अमानवीय व्यवहार करते है, जिसकी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने घोर निंदा करते हुए, साथ में जब तक परिजन की मांगे पूरी नहीं होती तब तक छत्तीसगढ़ क्रांति सेना कंपनी में आवागमन को बंद कर दिया है। वहीं केसदा निवासी रवि तिवारी ने बताया की कंपनी की घोर लापरवाही के वजह से लगातार मौत अपोलो कंपनी में हो रहा है। जहां मजदूर को सेफ्टी देना अनिवार्य है। वहां पर कोई सेफ्टी उपलब्ध नहीं कराया जाता, वहीं पीड़ित परिवार वाले को समर्थन में क्षेत्रीय विधायक इंद्रा साव ने घोर लापवाही पर (ए पी एल) कंपनी को ताला लगाने की बातें कही। खबर लिखे जाने तक मुआवजा की बात पर कंपनी व परिजन की सामंजस्य नहीं बन पा रही है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.