बागनदी वन परिक्षेत्र के ग्राम कल्लू बंजारी मे खुला लूट क्या रेंजर दिया है छूट
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ मे लगातार साय सरकार को विपक्ष से कम अपने ही सरकारीअमले के कारनामों के चलते फजीहत झेलना पड़ रहा है, विभिन्न विभागों मे खासकर राजस्व व वन विभाग है जहाँ लगातार अवैध उगाही जमकर जारी है ,इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भूगतना पड़ रहा है,9 माह के साय सरकार मे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीबो के भलाई के लिए बड़े बड़े निर्णय ले रहे है, ताकि प्रदेश के लोगों का भला हो सके वहीं खनिज ,वन ,राजस्व, विभाग को मानो खूला छूट मिल गया है,दिन दहाड़े वन व खनिज विभाग के नाक के निचे अवैध रेत मुरूम से भरी गाड़ियों से अधिकारी कर्मचारी खुलेआम पैसा अवैध उगाही कर रहे है ,इससे साफ जहीर है खनिज माफियाओं से इनका साठगांठ है,
*बागनदी वन क्षेत्र मे जमकर अवैध उगाही अधिकारी मौन है ?*
राजनादगांव जिले मे रोज विपक्ष को सरकार के उपर हमला करने का एक मौका मिल रहा है, वरिष्ठ जनो का माने तो लम्बे समय से पूर्व सरकार के कार्यकाल से जमे अधिकारी कर्मचारी है, शासन प्रसासन के आला अधिकारी नेता का इन्हें जरा भी भय नही है,ऐसे अधिकारी कर्मचारी के कालेकारनामे रोज उजागर होने सरकार का फजीहत हो रहा है,इन बातो से भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी परवाह नही है ,सूत्रो से ताजा जानकारी केअनुसार बागनदी वन परिक्षेत्र मे पूर्व सरकार के समय पदस्थ रहे एक विवादित वन अधिकारी जिनका तबादला ( चिरचारी बागनदी )से हो गया था बताते इस कार्यालय के अन्तर्गत जो क्षेत्र पड़ता है वहाँ बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा कार्य कराने राशि दिया जाता है, दूसरा हाईवा माजदा व ट्रको मे अवैध रेत व मुरुम के कारोबारी से इन्हें जमकर उगाही हो जाता है, इस लिए उक्त अधिकारी को यहां से ज्यादा लगाव था खबर है ,उक्त वन अधिकारी को आने वाले समय मे प्रमोशन होने का भरोसा है उसके चलते वे कम समय ज्यादा खेल करने के चक्कर मे अधिनस्थ अमला को खुला छूट दे रखा है।शासन स्तर पर वे अपना तबादला रूकवाने का ताकत लगाया था पर सरकार बदले के चलते ट्रासफर रूक नही पाया वर्तमान सरकार मे उक्त अधिकारी का कोई आका नहीं है खबर है ट्रासफर रूकवाने न्यायालय से स्थगन आदेश ले आज उन्हें पुनः प्रभार मिल गया जानकारी के मुताबिक प्रभार मिलते ही उक्त वन अधिकारी के इशारे मे बंजारी से लेकर बागनदी चिरचारी तक अवैध रेत मुरूम खनन माफिया से जमकर अवैध उगाही का खेल बेधड़क चालू हो गया जो शासन प्रसासन के बदनामी के लिए काफी है। वन राजस्व ,आबकारी विभाग ,के कालेकारनामे व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अतिशीघ्र खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू द्वारा इनके विरोध मे मोर्चा खोलने का जानकारी है।
बाईट -
अनिल बंबोरे रेंजर बाघनदी।
मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.