Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, September 27, 2024

छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य समिति के शिवशंकर अध्यक्ष व संतोष महामंत्री शिखा दास सचिव बने ।

 छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य समिति के शिवशंकर अध्यक्ष व संतोष महामंत्री  शिखा दास  सचिव बने ।





पिथौरा /  छत्तीसगढ़ हिंदी  साहित्य परिषद शाखा महासमुंद का गत दिनों पुनर्गठन किया गया जिसके अंतर्गत संरक्षक डॉ. अनुसुईया अग्रवाल महासमुंद , डॉ. डीएन साहू  , श्रीमती अर्चना महान्ति अधिवक्ता ,पत्रकार साहित्यकार स्वराज करुण , साहित्यकार प्रवीण प्रवाह अध्यक्ष  साहित्यकार शिवशंकर पटनायक , महामंत्री साहित्यकार , पत्रकार संतोष गुप्ता पिथौरा  , उपाध्यक्ष पत्रकार रजिंदर खनूजा , कोषाध्यक्ष पत्रकार आकाश अग्रवाल ,  संगठन सचिव पत्रकार शिखा दास पिथौरा  व कार्यकारिणी में डॉ. साधना कसार महासमुंद ,





 बंटी छत्तीसगढ़िया , श्रीमती गुरुप्रीत कौर , श्रीमती ममता ठाकुर , कुमुद कश्यप पिथौरा , अवधेश अग्रवाल पत्रकार , सुश्री सुभ्रा डड़सेना सरायपाली , जाकिर कुरैशी पत्रकार पिथौरा , अमृतलाल पटेल सरायपाली , उमेश दीक्षित साहित्यकार , श्रीमती सविता डे , श्रीमती जितेश्वरी साहू पिथौरा , बद्रीप्रसाद पुरोहित बसना शामिल है । साहित्यकार संतोष गुप्ता ने बताया कि समिति का गठन साहित्य साधना , राष्ट्रीयता , सांस्कृतिक चेतना , नारी अस्मिता , हिंदी साहित्य के प्रति जागरूकता , लेखन पठन के  उद्देश्य से किया गया है ।समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े साहित्य प्रेमियों को  इसमे शामिल  किया गया है । आगे उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष शिवशंकर पटनायक ने  इस गठन अवसर पर घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष 1 सितंबर को उनकी धर्म पत्नी स्व. सरोजनी पटनायक की स्मृति में नारी अस्मिता साहित्य सम्मान राशि 5000 पांच हजार रु. जिला स्तर पर नारी लेखन पर दिया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad