जिला सिवनी मध्यप्रदेश
विधायक रजनीश की माताजी स्व.श्रीमति पवन- हरवंश सिंह जी का श्राद्ध पूजन सम्पन्न
सी एन आई न्यूज शिवनी 25 सितंबर 2024 - हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है क्योंकि यह पितरों की आत्मा की शांति के लिए समर्पित होता है। पितृ पक्ष 18 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक रहेगा। पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पितरों को तृप्ति मिलती है। पितृ परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। पितरों की आत्म शांति के लिए केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह द्वारा उनके गृह ग्राम बर्रा में दिन बृहस्पतिवार 26 सितम्बर 2024 पितृ पक्ष नवमी तिथि के अवसर पर उनकी माताजी स्व.श्रीमति पवन-हरवंश सिंह जी का श्राद्ध पूजन सम्पन्न किया। उन्होने पूरे विधि विधान से योग्य ब्राम्हणो के सानिध्य में श्राद्ध किया। इसके अलावा उन्होने पवित्र पावनी बैनगंगा नदी में श्राद्ध किये तत्पश्चात गौमाता को अन्न ग्रहण कराया। इस अवसर पर विधायक रजनीश सिंह, अवनीश सिंह (भूूरा), करुणा सिंह, रामजीयन सिंह, विश्रांति सिंह,पुत्र वधु,नाती-पोते सहित पूरा परिवार शामिल रहा।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.