जिला सिवनी मध्यप्रदेश
एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद चैक कर बोले कि तुम्हारा एटीएम काम नहीं कर रहा
सी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 26/09/2024 ( लखनादौन ) – दिनांक 08 जुलाई 2024 को कु. दीपशिखा पिता दशरथ पटेल उम्र 18 साल नि. मोहगांव कला हाल वार्ड 07 समनापुर लखनादौन ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि अपने एटीएम से पैसे निकालने चटटी पेट्रोपपंप चैराहा पर बने एटीएम मशीन गई थी जहां मेरे द्वारा एटीएम कार्ड का उपयोग करने पर एटीएम सपोर्ट नहीं कर रहा था मैने दो से तीन बार एटीएम कार्ड मशीन में डालकर पैसे निकालने की कोशिश की थी तब पैसे नहीं निकले तो मेरे पीछे खडे व्यक्ति ने मेरा एटीएम कार्ड ले लिये और मुझसे बोले के हम निकाल देते हैं और एटीएम मशीन में डालकर चैक कर बोले कि तुम्हारा एटीएम काम नहीं कर रहा है और मुझे एटीएम कार्ड वापस कर दिया और वहां से चले गये फिर मैं घर चली गई और घर जाकर देखा तो मेरी मम्मी के खाते से 36000 रूपये निकलने का मोबाईल पर मैसेज आया तब मैने उन लोगो द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड चैक किया जो किसी मोह. इस्तिखार के नाम का था रिपोर्ट पर थाना लखनादौन में अपराध कमांक 479/2024 धारा 318 (4) बी. एन.एस. का पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में थाने से टीम गठित कर ठगी करने वाले गिरोह की पतारसी कर नजर रखी जा रही थी, दिनांक 26 सितम्बर 2024 को लखनादौन के अलग-अलग एटीएम मशीनों के आस-पास ठगी करने चार लोग रेकी कर रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया जिनके कब्जे से विभिन्न बैंको के 229 एटीएम कार्ड व दो अपाचे मोटर साईकिल एवं नगदी रूपये जप्त किया गया, चारों आरोपियों के द्वारा लखनादौन में दिनांक 08 जुलाई 2024 को वारदात करना स्वीकार किये।
अभियुक्तगण अधिकतर शहर के बाहर छोटे कस्बो में सीधे-साधे लोगों को ठगी का शिकार बनाते है ये एटीएम पर खडे होकर ऐसे ग्राहको पर नजर रखते है जिन्हे अच्छे से एटीएम चलाना नही आता है उनका एटीएम पिन नम्बर देख लेते है एटीएम कार्ड बदलने के पश्चात तत्काल ही कार्ड से रूपये निकाल लेते है, ये गिरोह महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में भी वारदात करते है।
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा धोखाधडी, एटीएम फ्राड संबंधी अपराधों में पतारसी एवं रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी कड़ी में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी शर्मा, अनु० अधि० (पुलिस) लखनादौन अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में लखनादौन पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकडने में बडी सफलता प्राप्त की।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.