मादक पदार्थ गॉजा बिक्री करने वाले व्यापारियों पर रतनपुर पुलिस का प्रहार।थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा ओडिशा से 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक के निदेर्शन में की गई कार्यवाही।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर......दिनाँक 13.09.2024 को थाना रतनपुर पलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही कर ओड़िशा से भारी मात्रा में गॉजा लेकर जा रहे आरोपी राजेश शर्मा निवासी राजस्थान को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 101.700 किलोग्राम गॉजा व परिवहन में प्रयुक्त कार मारूति स्वीफ्ट को जप्त कर आरोपी से पुछताछ करने पर ओड़िशा के रहने वाले निरांचल बेहरा व विक्रम पात्रो ऊर्फ गॉधी से गॉजा खरीदकर राजस्थान बिक्री हेतु ले जाना बताये जाने से, थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा उच्च अधिकारियों को उक्त संबंध में अवगत कराने पश्चात् श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा नारकोटिक के हर मामले में इण्ड-टू-इण्ड इन्वेशटिगेशन करने (गाँजा बिक्री करने वाले ओड़िशा के व्यापारियों पर कार्यवाही करने) निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक(ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में टीम ओड़िशा रवाना होकर आरोपी निरांचल बेहरा व विक्रम पात्रो ऊर्फ गॉधी को स्थानीय पुलिस की सहायता से ओड़िशा के दुरस्थ एवं पहॅुच विहीन जंगली ईलाके से पकड़कर थाना लाया जिनसे पुछताछ करने पर 10-12 दिन पूर्व राजस्थान के राजेश शर्मा के पास लगभग 01 क्विंटल गॉजा 34,000 रूपयों में बेचना बताये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर रजनीश सिंह, उपनिरी. मेलाराम कठौतिया, प्र.आर.सत्यप्रकाश यादव,आर. नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।गिरफ्तार आरोपी –
1. निलांचन बेहरा पिता कृष्ण बेहरा उम्र 28 वर्ष,
2. विक्रम पात्रो ऊर्फ गॉधी पिता ईश्वर पात्रो उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी बिरीकोट थाना अड़भा जिला गजपति ओड़िशा ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.