Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, September 18, 2024

तिल्दा ब्लॉक के शिक्षकों का डाइट रायपुर में चल रहा तीन दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण

 रिपोर्टर रोहित वर्मा

लोकेशन खरोरा

 तिल्दा ब्लॉक के शिक्षकों का डाइट रायपुर में चल रहा तीन दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण




खरोरा;-- शिक्षकों का विषय आधारित सेवाकालीन प्रशिक्षण डाइट रायपुर में आयोजन हो रहा है l यह प्रशिक्षण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए है l प्रशिक्षण के बारे में डाइट रायपुर के प्राचार्य बी एल देवांगन ने बताया कि यह शिक्षकों के लिए अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण है l जिसमें सभी शिक्षकों को 50 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है  l यह प्रशिक्षण शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में इंद्राज़ होगी जिससे शिक्षकों की पदोन्नति आदि पर भी प्रभाव पड़ेगा l तिल्दा ब्लॉक के बी आर सी सी अशोक शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बच्चों को किस प्रकार शिक्षा देने की आवश्यकता है इस पर ध्यान देने की जरूरत है l प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा, युगलकिशोर वर्मा, नरेंद्र साहू, योगेंद्र देवांगन, दिनेश साहू आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि बी एल देवांगन प्राचार्य डाइट रायपुर हमारे तिल्दा ब्लॉक के बी ई ओ थे उनको हमारे बीच पाकर हम उत्साहित हुए l इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण स्वाति दास व्याख्याता डाइट, चित्रसेन वर्मा डी आर जी,तरुण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन,रीता मंडल  डी आर जी, बृजेंद्र तिवारी  डी आर जी के द्वारा दी गई l

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad